ऑस्ट्रेलिया में भी मना योग दिवस (फोटो)

Webdunia
-रेखा राजवंशी, सिडनी से
ऑस्ट्रेलिया में  भी अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।  कैनबरा में भारतीय हाई कमीशन ने ओल्ड  
पार्लियामेंट हाउस के प्रांगण में योग का आयोजन किया इतनी ठंड होने के बावजूद ढाई सौ के ऊपर  लोगों ने इस योग सत्र में भाग लिया। सिडनी में समस्त भारतीय समुदाय योग दिवस को लेकर  उत्साहित था। भारतीय कौंसलवास सिडनी ने योग दिवस का भव्य आयोजन किया।
  
जहां योग सत्र आयोजित किया गया था उस स्थान से सिडनी के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल ओपेरा हाउस और हार्बर ब्रिज नज़र आते थे। इस सत्र का उद्‍घाटन लोकप्रिय खिलाड़ी ब्रेट ली ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए संदेश का प्रसारण किया गया।
  
 
फिर सिडनी के कौंसल जनरल संजय सुधीर ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया और फिर ऑस्ट्रेलिया के योग विशेषज्ञ स्वामी गोविंदनन्दा ने योग की उत्पत्ति और हमारे दैनिक जीवन में उसकी सार्थकता के बारे में उद्‍बोधन दिया।
  
इसके बाद सेवादेवी (क्रिस ओलिवर) ने योग और मेडिटेशन पर बात की। आयुर्वेदिक वैलनेस सेंटर के डॉक्टर शॉन मैथ्यू ने 'आधुनिक युग में आर्युर्वेद' पर लेक्चर दिया। योग सत्र के दौरान योगासन, कपालभाति, प्राणायाम और मंत्र उच्चारण किए गए। 
 
 
कार्यक्रम के समापन पर शाकाहारी भोजन दिया गया, लगभग दो सौ लोगों ने इसमें भाग लिया।   भारतीय कौंसलावास अलावा हिन्दू काउन्सिल ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया ने भी ओवर सीज़ फ्रेंड्स ऑफ़ बीजेपी के साथ मिलकर सिडनी, मेलबर्न, ब्रिस्बेन, एडलेड और पर्थ में योग का आयोजन किया।सिडनी में दो मुख्य स्थानों 'पैरामैटा' और 'बोंडाई बीच' पर योग सत्रों का आयोजन किया गया था जिसमें अनेक लोगों ने भाग लिया। 
 
इस अवसर पर हिन्दू कौंसिल के प्रवक्ता बालेश धनकर ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर अनेक योग संस्थानों ने एकजुट होकर जो आयोजन किया है वह क्रांतिकारी है। मेलबर्न कौंसलावास ने भी योग दिवस का आयोजन किया। इसमें विविध विषयों पर वार्ता, योगासन और प्राणायाम आदि सम्मिलित थे। मेलबर्न के योग इन डेली लाइफ ने भी योग के निःशुल्क सत्र का आयोजन किया। इसके अतिरिक्त छोटे बड़े अनेक संस्थानों ने ऑस्ट्रेलिया में योग दिवस मनाया। कुल मिलाकर आयोजन सफल रहा और प्रधानमंत्री के इस कदम की सबने सराहना की।
Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

गाजीपुर लोकसभा में मुख्तार अंसारी के परिवार के सियासी रसूख की परीक्षा, भाई के साथ भतीजी भी चुनावी मैदान में

कौन है कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाला शख्स? वीडियो जारी कर कहा- सिखा दिया सबक?

Air India Express के विमान को आपात स्थिति में तिरुचिरापल्ली में उतारा

सैलून जाए बिना ऐसे करें अपना हेयरस्टाइल चेंज, जानें ये 5 सिंपल टिप्स

मालेगांव में CM योगी बोले, कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा