Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ईरान में भूकंप से घायल होने वालों की संख्या हुई 634

Advertiesment
हमें फॉलो करें ईरान में भूकंप से घायल होने वालों की संख्या हुई 634
, सोमवार, 26 नवंबर 2018 (21:58 IST)
तेहरान। ईरान के पश्चिमी हिस्से में रविवार की रात आए 6.3 की तीव्रता वाले भूकंप की वजह से घायल लोगों संख्या बढ़कर 634 हो गई है। देश के सरकारी टेलीविजन ने यह जानकारी दी।
 
 
सोमवार को जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकतर लोगों को तुरंत ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, क्योंकि उन्हें मामूली चोटें ही आईं थीं। भूकंप का केंद्र इराक की सीमा के करीब ईरान के पश्चिमी हिस्से में केरमनशाह प्रांत के सरपोल-ए-जहाब के पास था।
 
इसी जगह पिछले साल भी भूकंप आया था जिसमें 600 से अधिक लोग मारे गए हैं। इस त्रासदी की वजह से कई लोग अब तक बेघर हैं। 7.3 तीव्रता के इस भूकंप में 9,000 से अधिक लोग घायल हो गए थे। ईरान भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील स्थान पर स्थित है और यहां औसतन हर दिन भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुझे ईमानदारी का सर्टिफिकेट प्रधानमंत्री मोदी से मिला है : केजरीवाल