सांकेतिक फोटो
लंदन। ईरान के दक्षिण पश्चिमी हिस्से में स्थित बड़े तेल रिफाइनरी में बुधवार की रात में आग लग गई, जिसमें छह लोग झुलस गए। अर्द्ध सरकारी संवाद समिति तस्नीम ने यह जानकारी दी।
समिति के मुताबिक, घटना से प्रभावित अबादान रिफाइनरी में आग पर काबू पा लिया गया है। तस्नीम के मुताबिक, आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है। इस घटना से विश्व में तेल के पांचवें सबसे बड़े निर्यातक ईरान से तेल के निर्यात पर कोई असर नहीं हुआ है।
संवाद समिति इस्ना के मुताबिक, घायलों में एक की हालत गंभीर है। अबादान तेल रिफाइनरी दक्षिणी तेल समृद्ध खुज़ेस्तान प्रांत में स्थित है जो ईरान की सबसे पुरानी कच्ची प्रसंस्करण रिफाइनरी है। (वार्ता)