Dharma Sangrah

ईरान ने इजरायल में रात भर मचाई तबाही, खामेनेई बोले, जहन्‍नुम के दरवाजे खोल देंगे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 14 जून 2025 (08:44 IST)
इजराइली हमलों में ईरान में अब तक 78 लोग मारे गए और 350 से ज्यादा घायल हुए हैं। इसके जवाब में ईरान ने 150 बैलिस्टिक मिसाइलें इजराइल की ओर दागीं। सबसे ज्यादा नुकसान तेल अवीव को पहुंचा है। बताया जा रहा है कि ईरान ने रातभर इजरायल पर हमले किए हैं। कई शहरों को नुकसान पहुंचाया है।
<

Israelis are currently running for shelter in northern Israel as sirens sound due to another missile launch from Iran pic.twitter.com/z7usPFTwKT

— Israel Defense Forces (@IDF) June 14, 2025 >बता दें कि मिडिल ईस्‍ट में हालात बेहद तनावपूर्ण हो चुके हैं। ईरान और इजरायल के बीच युद्ध छिड़ गया है और दोनों ही देशों ने एक दूसरे को खत्‍म करने की कसम खा ली है। ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने शुक्रवार को कहा कि इजरायल को कड़ी सजा मिलेगी और इस हमले के साथ ईरान जहन्‍नुम के दरवाजे खोल देगा। शुक्रवार सुबह से ही इजरायल के ईरान पर हमले जारी हैं। उस समय इजरायल ने देश के अंदर कई परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था

इजरायल ने शुक्रवार को ईरान के न्‍यूक्लियर और मिलिट्री इंस्‍टॉलेशन पर जमकर हमले किए। इजरायल ने पहले से ईरान में ड्रोन और फाइटर जेट्स को स्‍मगल करके तैनात कर दिया था ताकि उसके अहम ठिकानों को निशाना बनाया जा सके। साथ ही उसका मकसद ईरान के टॉप जनरल और साइंटिस्‍ट्स को निशाना बनाना था। इजरायल ने कहा कि यह हमला उसके दुश्‍मन के परमाणु हथियार बनाने के करीब पहुंचने से पहले यह जरूरी था।

जमकर दागी गईं मिसाइलें : इसके बाद ईरान ने शुक्रवार देर रात तक इजरायल पर कई बैलिस्टिक मिसाइलों को दागकर जवाबी कार्रवाई की। इस वजह से यरुशलम और तेल अवीव के आसमान में विस्फोट हुए और कई बिल्डिंग्‍स तक हिल गईं। हमलों के दूसरे दौर में, शनिवार की सुबह यरुशलम के आसमान में सायरन और ब्‍लास्‍ट्स की आवाजें सुनी जा सकती थीं। इजरायल की सेना ने अपने नागरिकों से आग्रह किया है कि वो कहीं शेल्‍टर ले लें।

कितने मारे गए : ईरान के राजदूत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि शुक्रवार को इजराइली हमलों में ईरान में अब तक 78 लोग मारे गए और 350 से ज्यादा घायल हुए हैं। राजदूत ने यह बात ईरान द्वारा इजरायल की वाणिज्यिक राजधानी तेल अवीव को निशाना बनाकर लंबी दूरी की मिसाइलों से जवाबी हमला करने के बाद कही, जिसके बाद शनिवार की सुबह यरुशलम और तेल अवीव के आसमान में सायरन और विस्फोटों की गड़गड़ाहट सुनी गई, जो संभवतः इजरायली इंटरसेप्टर से आ रहे थे।
ALSO READ: इसराइल ने ईरान पर फिर किया बड़ा हमला, 200 विमानों से 100 ठिकाने किए तबाह, कई ईरानी टॉप कमांडर मारे गए
इजरायल पर ईरानी हमले ईरानी समयानुसार लगभग 1:30 बजे शुरू हुए, जो ऑपरेशन के तीसरे चरण के तहत किया गया है। बता दें कि पहले के चरणों में कई रणनीतिक इज़राइली ठिकानों को निशाना बनाया था। इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने इस ऑपरेशन की पुष्टि 24 घंटे से भी कम समय में कर दी थी, जिसे ईरानी अधिकारियों ने राजधानी तेहरान सहित ईरान पर इज़राइल द्वारा “आक्रामक हत्याओं का सिलसिला करार दिया था।” एएनआई ने द टाइम्स ऑफ इजरायल के हवाले बताया कि अब तक ईरान ने इजरायल पर दो बार में लगभग 150 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं।
ALSO READ: नहीं थम रहा इसराइल-ईरान युद्ध, ट्रंप के इस चुनावी एजेंडे की हो रही परीक्षा, नेतन्याहू ने दी चेतावनी
सबसे ज्यादा तबाही तेल अवीव में : ईरान की अर्ध-सरकारी तस्नीम समाचार एजेंसी ने तेहरान के मेहराबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आग लगने की खबर दी और एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें धुंए और आग की भीषण लपटें दिखाई दे रही हैं, जिसे एजेंसी ने हवाई अड्डा बताया है। वहीं, तेल अवीव के इचिलोव अस्पताल ने कहा कि उसने दूसरे ईरानी हमले में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया है; छह को हल्की चोटें आईं हैं और सातवें को मामूली चोटें आई हैं।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan को कैसे मुंहतोड़ जवाब देगा भारत, RSS चीफ मोहन भागवत ने बताया प्लान

इंदौर में ठंड ने तोड़ा 37 साल का रिकॉर्ड, शनिवार रात का पारा 7 डिग्री दर्ज, शीतलहर का अलर्ट

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन घुसपैठियों पर गरमाई सियासत, सासाराम में क्या बोले अमित शाह?

चुनाव प्रचार के बीच स्मृति ईरानी की गोलगप्पा पार्टी, वीडियो वायरल

कांग्रेस मतलब मुसलमान, रेवंत रेड्डी के बयान पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

सभी देखें

नवीनतम

Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण का चुनावी प्रचार थमा, सभी सियासी दलों ने झोंकी पूरी ताकत

Congress party : राहुल गांधी 2 मिनट देरी से पहुंचे तो मिली सजा, पचमढ़ी ट्रेनिंग कैंप में लगाने पड़े 10 पुशअप, पढ़िए पढ़िए क्या है पूरा मामला

दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, राहुल गांधी बोले- स्वच्छ हवा मांगने वालों पर हमला बंद हो

असम में बैन होगा बहुविवाह, CM हेमंत बिस्वा सरमा का ऐलान- होगा 7 साल की जेल का प्रावधान

93rd Air Force Day: 'चिकन नेक कॉरिडोर' के पास IAF ने दिखाई ताकत, दुश्मनों की उड़ी नींद

अगला लेख