इस्लाम पर टिप्पणी करने पर लगाए 50 कोड़े

Webdunia
शनिवार, 10 जनवरी 2015 (12:25 IST)
जेद्दाह। इस्लाम की कथित तौर पर निंदा करने के आरोप में एक व्यक्ति को यहां सरेआम 50 कोडे लगाने की सजा दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रईफं बदावी नाम के इस शख्स को शहर के बीचों बीच एक चौराहे पर हाथ-पांव बांधकर लाया गया और फिर उसे 50 कोड़े लगाए गए। 
इस दौरान वह चुपचाप खड़ा रहा। बदावी पर आरोप है कि उसने सऊदी अरब के सबसे प्रभावी माने जाने वाले मौलवी के खिलाफ गलत टिप्पणियां करके इस्लाम की खिलाफत की है। इसके लिए बदावी को गत वर्ष मई में ही दस साल की कैद, दस लाख रियाल चुकाने और एक हजार कोड़े लगाने की सजा सुनाई गई थी, तब से ही बदावी का ब्लॉग भी बंद हो चुका है। बदावी इस ब्लॉग के जरिए आम जनता को इस्लाम के कट्टरपंथी सिद्धांतों और रूढ़ियों के खिलाफं जागरूक बनाया करता था।
 
मानवाधिकारों की आवाज बुलंद करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था अमेनेस्टी इंटरनेशनल ने बदावी के खिलाफ की गयी कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि बदावी के जरिए सऊदी अरब सरकार यह संदेश देना चाहती है कि देश के प्रभावी धार्मिक नेता के खिलाफ आवाज उठाने की कोई हिमाकत नहीं करे। देश की राजशाही पर धार्मिक नेता का अत्याधिक प्रभाव है। 
 
एमेंनेस्टी का कहना है कि अमेरिकी सरकार ने सऊदी अरब से बदावी की सजा खत्म करने का अनुरोध भी किया था, लेकिन इसे अनसुना कर दिया गया। अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद बदावी को जेल से निकालकर बीच चौराहे में कोड़े लगाने की सजा दी गई। 
 
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून की प्रवक्ता फरहान हक ने कहा है कि मून भी बदावी को दी गई सजा से काफी आहत हैं और सऊदी अरब में मानवाधिकारों के उल्लंघन की घटनाओं से चिंतित हैं। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

दिल्ली चुनाव रिजल्ट को लेकर 2 और एक्जिट पोल्स, क्या हैं BJP के हाल

दिल्ली चुनाव में काउटिंग से पहले Operation Lotus, विधायकों को 15-15 करोड़ का ऑफर

उफनती नदियां, भयानक जंगल और फिर सपनों का अंत, अमेरिका से लौटे युवाओं की दर्दनाक दास्तान

Himachal : शादी के कुछ ही घंटों बाद दूल्‍हे के उड़े होश, दुल्हन हुई फरार, जानिए क्‍या है मामला

New Income Tax Bill : नए आयकर विधेयक में नहीं होंगे लंबे वाक्य और प्रावधान, जानिए संसद में कब हो सकता है पेश

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: RBI ने 5 साल बाद घटाई रेपो दर, कम होगी EMI

Weather Update : बदलेगा मौसम, कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी का अलर्ट, जानिए देशभर का हाल

एग्जिट पोल पर क्यों उठ रहे हैं सवाल, कितना सही था दिल्ली में पिछले 3 चुनावों में इनका अनुमान?

पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली क्यों नहीं अपना पा रहे भारतीय

ट्रंप की नीतियों ने नाटो देशों की नींद उड़ाई, आगे कुआं और पीछे खाई