इस्लाम पर टिप्पणी करने पर लगाए 50 कोड़े

Webdunia
शनिवार, 10 जनवरी 2015 (12:25 IST)
जेद्दाह। इस्लाम की कथित तौर पर निंदा करने के आरोप में एक व्यक्ति को यहां सरेआम 50 कोडे लगाने की सजा दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रईफं बदावी नाम के इस शख्स को शहर के बीचों बीच एक चौराहे पर हाथ-पांव बांधकर लाया गया और फिर उसे 50 कोड़े लगाए गए। 
इस दौरान वह चुपचाप खड़ा रहा। बदावी पर आरोप है कि उसने सऊदी अरब के सबसे प्रभावी माने जाने वाले मौलवी के खिलाफ गलत टिप्पणियां करके इस्लाम की खिलाफत की है। इसके लिए बदावी को गत वर्ष मई में ही दस साल की कैद, दस लाख रियाल चुकाने और एक हजार कोड़े लगाने की सजा सुनाई गई थी, तब से ही बदावी का ब्लॉग भी बंद हो चुका है। बदावी इस ब्लॉग के जरिए आम जनता को इस्लाम के कट्टरपंथी सिद्धांतों और रूढ़ियों के खिलाफं जागरूक बनाया करता था।
 
मानवाधिकारों की आवाज बुलंद करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था अमेनेस्टी इंटरनेशनल ने बदावी के खिलाफ की गयी कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि बदावी के जरिए सऊदी अरब सरकार यह संदेश देना चाहती है कि देश के प्रभावी धार्मिक नेता के खिलाफ आवाज उठाने की कोई हिमाकत नहीं करे। देश की राजशाही पर धार्मिक नेता का अत्याधिक प्रभाव है। 
 
एमेंनेस्टी का कहना है कि अमेरिकी सरकार ने सऊदी अरब से बदावी की सजा खत्म करने का अनुरोध भी किया था, लेकिन इसे अनसुना कर दिया गया। अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद बदावी को जेल से निकालकर बीच चौराहे में कोड़े लगाने की सजा दी गई। 
 
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून की प्रवक्ता फरहान हक ने कहा है कि मून भी बदावी को दी गई सजा से काफी आहत हैं और सऊदी अरब में मानवाधिकारों के उल्लंघन की घटनाओं से चिंतित हैं। (वार्ता)

Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

Lok Sabha Election 2024 : 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग आज, राहुल गांधी, राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी की किस्मत का होगा फैसला

10 लाख रिश्वत लेते पकड़ाया CBI निरीक्षक, नर्सिंग कॉलेज घोटाले की कर रहा था जांच

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान