इसराइल का सीरिया पर हमला, गाजा में लोग बिजली-पानी को तरसे

Webdunia
गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023 (19:36 IST)
इसराइल ने सीरिया में दमिश्क और अलेप्पो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर हमले किए हैं, जिसके कारण इन दोनों हवाई अड्डों पर विमान का परिचालन निलंबित हो गया है। दूसरी ओर, इसराइल ने कहा है कि जब तक अपहृतों की घर वापसी नहीं हो जाती है, तब तक बिजली का स्विच चालू नहीं किया जाएगा, ना पानी का पंप खोला जाएगा। हमले में मरने वाले इसराइलियों की संख्या 1300 से ज्यादा हो गई है। 
 
इसराइल की चेतावनी : इसराइल के ऊर्जा मंत्री काट्ज ने कहा कि जब तक इसराइली अपहृतों की घर वापसी नहीं हो जाती है, तब तक बिजली का स्विच चालू नहीं किया जाएगा, ना पानी का पंप खोला जाएगा। काट्ज ने कहा है कि इसराइल ने हमास का नामोनिशान मिटाने का वादा किया है और गत शनिवार के हमले के जवाबी कार्रवाई के बाद गाजा पट्टी पर ‘पूर्ण घेराबंदी’ की गई है। इसराइली अधिकारियों ने कहा कि हमास के हमले में 1300 से अधिक लोग मारे गए और लगभग 3000 घायल हो गए।
 
उधर फिलिस्तीनी अधिकारियों के मुताबिक एन्क्लेव पर इसराइल के हवाई हमलों में 1200 से अधिक लोग मारे गए और 5000 से अधिक अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि गाजा का एकमात्र विद्युत ऊर्जा स्टेशन बंद कर दिया गया है और अधिक क्षमता वाले अस्पतालों में ईंधन तकरीबन खत्म हो रहा है।
 
रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति के क्षेत्रीय निदेशक फैब्रीज़ियो कार्बोनी ने गुरुवार को कहा कि इस तनाव के कारण हुई मानवीय पीड़ा घृणित है और मैं दोनों पक्षों से नागरिकों की पीड़ा को समझने के लिए आग्रह करता हूं। बिजली के बिना अस्पतालों का मुर्दाघरों में तब्दील होने का ख़तरा बढ़ गया है।
 
अब जमीनी हमले की तैयारी : ऊर्जा मंत्री ने कहा कि गाजा पर संभावित जमीनी हमले की तैयारी के लिए हजारों इसराइली रिजर्व सैनिकों को बुलाया गया है। सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट-कर्नल रिचर्ड हेचट ने कहा कहा कि आक्रमण के लिए अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन हम इसके लिए तैयारी कर रहे हैं।
 
सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि फिलिस्तीनी आंतकवादी अभी भी समुद्री रास्ते से इसराइल में प्रवेश करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं और सेना गाजा के प्रवेश द्वारा को सुरक्षित करने के प्रयास जारी रखे हुए है। इस बीच, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन एकजुटता दिखाने और युद्ध को बढ़ने रोकने और बंदियों की रिहाई पर जोर देने के लिए आज इसराइल पहुंचने वाले हैं। 
 
हमास ने 50 रॉकेट दागे : हमास की सैन्य शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने दावा किया है कि उसने गुरुवार अपराह्न दक्षिणी इसराइल  में सेडरोट की ओर 50 रॉकेट दागे। सैन्य विंग ने एक बयान में कहा कि आज अपराह्न अल-कसम ब्रिगेड ने 50 रॉकेटों के साथ सेडरोट पर मिसाइल से हमला किया। हमास के हमले के बाद से इसराइल ने गाजा पट्‍टी पर उसके ठिकानों को निशाना बनाया हुआ है। (एजेंसियां)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

50 साल बाद भी मानसिकता नहीं बदली, गांधी परिवार के खिलाफ किसने दिया यह बयान

सोने की चिड़िया की नहीं, भारत को अब शेर बनने का समय आ गया, केरल में ऐसा क्यों बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

रेव पार्टी पर छापा, पूर्व मंत्री खड़से के दामाद समेत 7 लोग हिरासत में

केंद्रीय विवि में नियुक्ति को लेकर Congress का केंद्र पर निशाना, कहा- OBC, SC-ST को नहीं दी नौकरियां

Mansa devi mandir stampede : हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में किस अफवाह के कारण मची भगदड़? सामने आया कारण, देखें वीडियो

सभी देखें

नवीनतम

INDvsEND : रविंद्र जडेजा-वॉशिंगटन सुंदर के शतक के खिलाफ बेन स्टोक्स ने चली शर्मनाक चाल, ड्रॉ हुआ चौथा टेस्ट

Weather Update : अहमदाबाद और गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश, मुख्यमंत्री ने स्थिति का जायजा लिया

Bihar SIR : बिहार में 7.24 करोड़ वोटर, एसआईआर के फाइनल आंकड़े जारी, विरोध करने वालों को चुनाव आयोग ने क्या कहा

झारखंड में खुल सकता है एक और सैनिक स्कूल, हेमंत सोरेन सरकार केंद्र को भेजेगी प्रस्ताव

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार पहुंचकर भगदड़ में घायल हुए लोगों का जाना हाल-चाल

अगला लेख