Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इसराइल ने गाजा में किए हवाई हमले, 12 बच्‍चों समेत 40 से ज्‍यादा फिलिस्तीनियों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Israel carried out airstrikes in Gaza

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

यरूशलम , बुधवार, 2 अप्रैल 2025 (23:16 IST)
Israel carried out air strikes : गाजा पट्टी में ‘बड़े क्षेत्रों’ पर कब्जा करने के लिए इसराइल वहां अपने सैन्य अभियान का विस्तार कर रहा है। इस बीच, गाजा पट्टी में अधिकारियों ने बताया कि इसराइल की ओर से मंगलवार को पूरी रात और बुधवार तड़के किए गए हवाई हमलों में 40 से अधिक फिलिस्तीन मारे गए, जिनमें लगभग एक दर्जन बच्चे शामिल हैं। गाजा पट्टी की आबादी लगभग 20 लाख है। इसराइल सरकार ने सीमा पर अपनी सुरक्षा बाड़ के उस पार गाजा में लंबे समय से एक ‘बफर जोन’ बनाए रखा है और 2023 में हमास के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से इसका बड़े पैमाने पर विस्तार किया है।
 
रक्षामंत्री इसराइल काट्ज ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस बीच, गाजा पट्टी में अधिकारियों ने बताया कि इसराइल की ओर से मंगलवार को पूरी रात और बुधवार तड़के किए गए हवाई हमलों में 40 से अधिक फिलिस्तीन मारे गए, जिनमें लगभग एक दर्जन बच्चे शामिल हैं।
काट्ज ने बुधवार को एक लिखित बयान में कहा कि इसराइल उग्रवादियों और उग्रवाद के बुनियादी ढांचे को कुचलने तथा फिलिस्तीन क्षेत्र के बड़े हिस्से पर कब्जा करके उन्हें इसराइल के सुरक्षा क्षेत्रों से जोड़ने के लिए गाजा पट्टी में अपने सैन्य अभियान का विस्तार कर रहा है।
 
इसराइल सरकार ने सीमा पर अपनी सुरक्षा बाड़ के उस पार गाजा में लंबे समय से एक ‘बफर जोन’ बनाए रखा है और 2023 में हमास के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से इसका बड़े पैमाने पर विस्तार किया है। इसराइल का कहना है कि ‘बफर जोन’ उसकी सुरक्षा के लिए जरूरी है, जबकि फिलिस्तीनी इसे भूमि हड़पने की कवायद मानते हैं, जिससे पहले ही छोटे तटीय क्षेत्र (गाजा पट्टी) का दायरा और सिकुड़ जाता है। गाजा पट्टी की आबादी लगभग 20 लाख है।
काट्ज ने बयान में यह स्पष्ट नहीं किया कि सैन्य अभियान के विस्तार के दौरान गाजा के किन क्षेत्रों पर कब्जा किया जाएगा। उनका यह बयान तब आया, जब इसराइल ने दक्षिणी शहर राफा और आसपास के इलाकों को पूरी तरह से खाली करने का आदेश दिया।
 
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इसराइल का लक्ष्य हमास को कुचलने के अपने लक्ष्य को हासिल करने के बाद गाजा पट्टी पर खुला, लेकिन अनिर्दिष्ट सुरक्षा नियंत्रण बनाए रखना है। काट्ज ने गाजा पट्टी के निवासियों से हमास को खदेड़ने और सभी बंधकों को रिहा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, युद्ध समाप्त करने का यही एकमात्र तरीका है।
 
खबरों के मुताबिक, इसराइल के 59 बंधक अभी भी हमास के कब्जे में हैं, जिनमें से 24 के जीवित होने का अनुमान है। चरमपंथी समूह युद्धविराम समझौते और अन्य समझौतों के तहत कई इसराइली बंधकों को रिहा भी कर चुका है। नासिर अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि खान यूनिस में इसराइली हमलों में जान गंवाने वाले 12 लोगों के शव लाए गए, जिनमें पांच महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। मृतक महिलाओं में से एक गर्भवती थी।
गाजा यूरोपियन हॉस्पिटल के अधिकारियों ने पांच शव लाए जाने की जानकारी दी। बुधवार को इंडोनेशियन हॉस्पिटल के अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी गाजा पट्टी में जबालिया शरणार्थी शिविर में फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) की एक इमारत पर हुए हमले में नौ बच्चों और दो महिलाओं सहित 15 लोग मारे गए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Waqf Amendment Bill को लेकर मोदी सरकार पर भड़के औवेसी, बोले मैं गांधी की तरह बिल फाड़ता हूं