Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Waqf Amendment Bill को लेकर मोदी सरकार पर भड़के औवेसी, बोले मैं गांधी की तरह बिल फाड़ता हूं

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान वक्फ संशोधन विधेयक की कॉपी फाड़ दी है।

Advertiesment
हमें फॉलो करें Waqf Amendment Bill

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , बुधवार, 2 अप्रैल 2025 (23:12 IST)
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान वक्फ संशोधन विधेयक की कॉपी फाड़ दी है। वक्फ संशोधन विधेयक पर लोकसभा में चर्चा के दौरान हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में वक्फ बिल का विरोध किया। वे बोले कि ये अनुच्छेद 25, 26 का उल्लंघन है। उन्होंने आगे कहा कि वक्फ बिल मुस्लिमों के साथ अन्याय है। इस बिल में एसटी के नाम पर गुमराह कर रहे हैं।
ALSO READ: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का दावा, वक्फ की 90 फीसदी से अधिक संपत्ति विवादित
बिल पर चर्चा में बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इसका उद्देश्य  मुसलमानों को जलील करना है। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं गांधी की तरह वक्फ बिल को फाड़ता हूं।
ओवैसी ने कहा कि अगर आप इतिहास पढ़ेंगे तो महात्मा गांधी के सामने अफ्रीका में जब एक ऐसा कानून लाया गया तो उन्होंने कहा कि मैं इसे नहीं मानता। उन्होंने उस कानून को फाड़ दिया तो मैं गांधी की तरह इस कानून को फाड़ता हूं। ये असंवैधानिक है।
ALSO READ: वक्फ बिल को लेकर कांग्रेस पर भड़के अनुराग ठाकुर, बोले- देश संविधान से ही चलेगा, तुष्टीकरण की राजनीति का होगा अंतिम संस्कार
बीजेपी मंदिर और मस्जिद के नाम पर झगड़ा करवाना चाहती है। मैं इसमें 10 संशोधन दिए हैं।  ओवैसी के बाद वक्फ बिल पर बनी JPC के चीफ और सांसद जगदंबिका पाल ने चर्चा में हिस्सा लिया। 

वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने लोकसभा में चल रही बहस के दौरान कहा, "असदुद्दीन ओवैसी इस विधेयक को असंवैधानिक कहते हैं, लेकिन उन्होंने विधेयक को फाड़कर असंवैधानिक काम किया है... मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि विधेयक क्यों फाड़ दिया? Edited by: Sudhir Sharma 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UPI फिर हुआ डाउन, हफ्ते में दूसरी बार यूजर्स हुए परेशान, क्या बोला NPCI