Israel-Hamas War : हमास पर इजराइल की बमबारी, बाइडेन ने PM नेतन्‍याहू को दी नसीहत, 10 बड़े अपडेट्‍स

Webdunia
सोमवार, 23 अक्टूबर 2023 (11:37 IST)
इजराइली लड़ाकू विमानों ने गाजा पर हमले तेज कर दिए हैं। इजराइल ने सीरिया में दो हवाई अड्डों और वेस्ट बैंक में एक मस्जिद को निशाना बनाया। इसका इस्तेमाल आतंकी कर रहे थे। इसके साथ ही, हमास के खिलाफ जारी युद्ध अन्य मोर्चों पर भी भड़कने की आशंका है। इजराइल-हमास युद्ध से जुड़ी 10 बड़ी बातें-
 
1. गाजा पर इजराइली में हमले में 24 घंटे में 266 लोगों की मौत हो गई। इस युद्‍ध में मीडिया खबरों के मुताबिक 6000 लोगों की मौत हो चुकी है। 
 
2. इजराइली पीएम नेतन्याहू के साथ चर्चा में अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने स्‍पष्‍ट कर दिया कि हमास के खिलाफ युद्ध में इजरायल को युद्ध के कानूनों के अनुसार ही काम करना होगा। उन्‍होंने लिखा- 'इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके पास आज और हमेशा अपनी जनता की रक्षा करने के लिए वह सब कुछ हो जो उन्हें चाहिए। 

3. इजराइल ने दक्षिण लेबनान में हिजबुल्ला की चौकियों और लड़ाकों को फिर निशाना बनाया है। आईडीएफ ने कहा कि उसने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला के कई ठिकानों पर हमला किया। इसमें एक सैन्य परिसर और निगरानी चौकी भी शामिल है। 
ALSO READ: Navratri : गुजरात में 24 घंटे में गरबा के दौरान हार्ट अटैक से 10 लोगों की मौत, 1100 से ज्यादा इमरजेंसी कॉल
4. इजराइली रक्षा बलों का कहना है कि सैन्य विमानों ने सीमा पर एक आतंकवादी सेल को भी निशाना बनाया और आतंकवादियों के पास मौजूद हथियारों को नष्ट कर दिया।
 
5. फिलिस्तीनी प्राधिकरण की समाचार वेबसाइट के मुताबिक इजरायली सैन्य विमानों ने गाजा शहर में अल-शिफा और अल-कुद्स अस्पतालों के पास हवाई हमले किए. इन हमलों में हताहतों या टारगेट के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है। यह खबर इजरायली सेना की इस घोषणा के बाद आई कि वह गाजा पट्टी में हमास से जुड़े दर्जनों स्थलों पर बमबारी कर रहा है।

6. अमेरिकी अधिकारी इजराइल को सलाह दे रहे हैं कि वह गाजा में बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत, राहत पहुंचाने की अनुमति देने के लिए जमीनी कार्रवाई में देरी करे। 
 
7. कई अमेरिकी अधिकारियों ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि व्हाइट हाउस चाहता है कि इजरायल गाजा में आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए बंधकों पर बातचीत के लिए और जमीनी ऑपरेशन शुरू होने से पहले पट्टी में प्रवेश के लिए सहायता के लिए अधिक समय दे।
 
8. गाजा में बच्चों के हाथों और पैरों पर अरबी में उनके नाम गुदवाए जा रहे हैं। कुछ वीडियोज में नजर आ रहा है कि चार बच्चों की संघर्ष में जारी बमबारी में मौत हो गई थी। इनमें सभी चारों बच्चे मुर्दाघर में लेटे हुए नजर आ रहे हैं, जहां उनके पैरों पर नाम गुदे हुए हैं।
9. हमास को खत्म करने के मकसद से इजरायली सेना हवाई और जमीनी हमले कर रही है। इजरायल ने जमीनी हमले के लिए गाजा के आसपास टैंक और सैनिकों की तैनाती कर रखी है।
 
10. अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी और इटली के नेताओं ने एक संयुक्त अपील में इजरायल के आतंकवाद के खिलाफ खुद की रक्षा करने के अधिकार के लिए अपना समर्थन दोहराया। डच पीएम मार्क रूट और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों करेंगे इजरायल का दौरा करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर क्यों है भारत? क्या मोदी-ट्रंप की दोस्ती का वक्त पूरा हो गया है?

डोनाल्ड ट्रंप को करना पड़ सकती है PM मोदी से बात, क्यों बोले अमेरिकी विशेषज्ञ

शशि थरूर ने फिर कही कांग्रेस को चुभने वाली बात, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर क्या बोले

देश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे चरण में कितनी होगी बारिश, IMD ने जताया यह अनुमान

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बरी होने पर रोई उमा भारती, कहा दिग्विजय ने रची भगवा आतंकवाद की झूठी थ्योरी

सभी देखें

नवीनतम

मालेगांव विस्फोट मामले का गवाह 17 साल से लापता, अदालत ने घोषित की 'सिविल मृत्यु'

पूर्व प्रधानमंत्री का पोता बलात्कार मामले में दोषी, कोर्ट में रो पड़ा प्रज्वल, अब सजा का इंतजार

'रमी' खेलने वाले मंत्री कोकाटे को मिला नया विभाग, किसने कहा- महाराष्‍ट्र सरकार है बेशर्म और रीढ़विहीन

UP : मैनपुरी में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

निमिषा प्रिया की फांसी रद्द होने की खबरों का सच, विदेश मंत्रालय ने बताई हकीकत

अगला लेख