हमास के कमांडर को इजरायल ने किया ढेर, 115 फिलिस्तीनियों की हत्या, 75 आतंकी ठिकाने तबाह

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 21 जुलाई 2025 (09:35 IST)
इजरायल ने एक बार फिर हमास पर बड़ा हमला किया है। दावा किया जा रहा है कि आईडीएफ ने हमास के विकास एवं परियोजना विभाग के कमांडर को मार गिराया है। इजरायल का कहना है कि उसने 75 आतंकी ठिकानों पर हमला किया और उन्हें पूरी तरह से तबाह कर दिया है।

इजरायली रक्षा बलों ने रविवार को घोषणा की कि उन्होंने हमास के हथियार उत्पादन मुख्यालय में उसके विकास एवं परियोजना विभाग के कमांडर बशर थाबेत को मार गिराया है। थाबेत कथित तौर पर हमास के हथियार निर्माण उपकरणों में अनुसंधान एवं विकास के लिए जिम्मेदार था। आईडीएफ ने कहा कि उन्होंने आतंकवादी ढांचे, आतंकवादियों और सुरंगों का पता लगाकर उन्हें नष्ट कर दिया है। इस हमले में इजरायली वायु सेना (IAF) भी इसमें शामिल रही, जिसने आतंकवादियों के सैन्य परिसरों और अन्य आतंकवादी ढांचों सहित लगभग 75 आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है।

आईडीएफ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मारा गया बशर थाबेत, हमास के हथियार उत्पादन मुख्यालय में विकास और परियोजना विभाग का एक कमांडर था। वह हमास के हथियार निर्माण तंत्र में अनुसंधान और विकास के लिए जिम्मेदार था, जो उनके हथियारों के भंडार को बहाल करने और बढ़ाने के लिए काम करता था।" पोस्ट में आगे कहा गया, "आईडीएफ सैनिकों ने आतंकवादी बुनियादी ढांचे, आतंकवादियों और सुरंग का पता लगाया और उन्हें नष्ट कर दिया। भारतीय वायुसेना ने उन आतंकवादी समूहों को निशाना बनाया जो आईडीएफ सैनिकों पर हमला करने वाले थे और लगभग 75 आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया, जिनमें आतंकवादी सैन्य परिसर और अतिरिक्त आतंकवादी बुनियादी ढांचा शामिल था।"

115 फिलिस्तीनियों की हत्या : अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना ने कम से कम 115 फिलिस्तीनियों को मार डाला, जिनमें 92 सहायता चाहने वाले और दो नागरिक सुरक्षा सहायता कर्मी शामिल हैं। गाजा में अकाल अपने चरम पर पहुंच गया है और बच्चे इजरायल द्वारा थोपी गई भुखमरी से मर रहे हैं। अल जजीरा के अनुसार, गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों की रिपोर्टिंग अवधि में 18 लोग भूख से मर गए। अल जजीरा के अनुसार, कब्जे वाले पश्चिमी तट पर, फिलिस्तीनियों का कहना है कि पानी की आपूर्ति पर इजरायली बसने वालों के हमलों से उनके गांवों में रहना मुश्किल हो रहा है। (भाषा) Edited By: Navin Rangiyal)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

अलीगढ़ में बड़े अवैध धर्मांतरण नेटवर्क का पर्दाफाश, 97 हिंदू महिलाएं लापता

LIVE: संसद का मानसून सत्र आज से होगा शुरू, जबरदस्त हंगामे के आसार

Weather Update: दिल्ली-NCR में बढ़ा बारिश का इंतजार, यूपी में थमा बारिश का सिलसिला, जानें अन्य राज्यों का मौसम

अब वे हमारे साथ नहीं, शशि थरूर को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान ने मचाई हलचल, क्या होने वाली है CWC से छुट्टी

सड़क हादसों में 6 कांवड़ियों की मौत, 20 अन्य घायल

अगला लेख