Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इसराइल ने गाजा पर किया हवाई हमला, दर्जनों लोगों की मौत, चेतावनी के बाद सैकड़ों ने छोड़ा घर

हमें फॉलो करें Air Attack

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

दीर अल-बला , बुधवार, 9 अक्टूबर 2024 (17:18 IST)
Israel-Gaza War : फलस्तीनी अधिकारियों और नागरिकों ने बुधवार को कहा कि उत्तरी गाजा में बड़े पैमाने पर इसराइल के हमलों में दर्जनों लोग मारे गए और घायल हुए हैं तथा हमास के साथ युद्ध के एक वर्ष बाद 3 अस्पतालों के बंद होने का खतरा है। भारी हवाई हमलों और इलाका छोड़ने की चेतावनियों के कारण सैकड़ों लोग अपने घर छोड़ चुके हैं।
 
जबालिया में भीषण लड़ाई चल रही है, जहां इसराइली सेना ने युद्ध के दौरान कई बड़े अभियान चलाए और जब चरमपंथी एकजुट होने लगे तो सेना वापस आ गई। गाजा शहर सहित पूरे उत्तरी क्षेत्र में भारी तबाही हुई है और पिछले साल के अंत से इसराइली सेना द्वारा इसे काफी हद तक अलग-थलग करके रखा गया है।
गाजा में विनाश और मौत के चक्र की शुरुआत पिछले साल सात अक्टूबर को दक्षिणी इसराइल पर हमास के हमले के साथ हुई। इसराइल अब लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ एक सप्ताह पुराने जमीनी हमले का विस्तार कर रहा है और ईरान पर एक बड़ा जवाबी हमला करने पर विचार कर रहा है।
 
साल 1948 में इसराइल के निर्माण के समय से चले आ रहे शरणार्थी शिविर जबालिया के निवासियों का कहना है कि भारी हवाई हमलों और इलाका छोड़ने की चेतावनियों के कारण सैकड़ों लोग अपने घर छोड़ चुके हैं। लोगों के शवों को अल-अहली अस्पताल में लाया जा रहा है। अस्पताल के अनुसार, बुधवार सुबह हवाई हमले में दो महिलाओं और दो बच्चों सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई।
दीर अल-बला के अल-अक्सा शहीदी अस्पताल के अनुसार मध्य गाजा में हमलों में नौ अन्य लोग मारे गए जिनमें तीन बच्चे शामिल हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से फलस्तीनियों की मौत का आंकड़ा 42,000 को पार कर गया है और 97,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
अधिकारियों के अनुसार अस्पतालों पर भी खतरा है। गाजा शहर में अल-अहली अस्पताल के निदेशक फदेल नईम ने कहा कि इस महीने की शुरूआत में इसराइल द्वारा हवाई और जमीनी अभियान शुरू किए जाने के बाद से फलस्तीनी क्षेत्र के उत्तरी हिस्से से बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने और घायल होने की सूचना मिली है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

3 साल बाद Facebook से खुला राज, पति कर रहा था खोज, मृत पत्नी प्रेमी संग कर रही थी मौज