इसराइल ने बंद किया खाना - पानी, गाजा में 35 लाख लोगों पर मानवीय संकट

Webdunia
मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023 (10:01 IST)
Israel Hamas War Update : हमास के हमले से भड़के इसराइल ने पूरी गाजा पट्टी पर कब्जे की तैयारी शुरू कर दी है। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली और जर्मनी जैसे ताकतवर देशों के समर्थन के बाद इसराइल ने गाजा की ‘पूरी घेराबंदी’ कर ली है। बिजली, पानी, खाने और ईंधन की आपूर्ति रोक दी है।
 
इससे गाजा पट्टी में रह रहे 23 लाख लोगों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। यहां रहने वाले 80 फीसदी लोग मानवीय सहायता पर निर्भर हैं। बिजली, पानी, खाने, दवा आदि सब कुछ बाहर से ही आ रहा है। अगर आपूर्ति की अनुमति नहीं दी गई तो गाजा पट्टी नए मानवीय संकट के कगार पर पहुंच जाएगा।
 

इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी कहा कि मैं इसराइल की वैध सुरक्षा चिंताओं को पहचानता हूं, मैं यह भी याद दिलाता हूं कि सैन्य अभियान अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के अनुसार सख्ती से संचालित किया जाना चाहिए।
 
रसद रोकने के साथ ही इसराइल हमास के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए लगातार गाजा में बमबारी कर रहा है। उसने 3 लाख से ज्यादा सैनिकों को गाजा कूच करने के आदेश दे दिए हैं। इन हमलों में गाजा में करीब 700 लोगों की मौत हो गई जबकि हजारों लोगों के घायल हो गए। हजारों घर मलबे के ढेर में बदल गए, सड़कें चलने लायक भी नहीं बची है। गाजा में एक लाख 20 हजार से ज्यादा लोग अपने घरों से विस्थापित हो गए हैं।
 
उल्लेखनीय है कि गाजा पर हमास चरमपंथियों का कब्जा है लेकिन इसका एयर स्पेस इसराइल के कब्जे में है। यहां के समुद्री तट पर भी इसराइली सेना तैनात है। इस वजह से इसराइल की मंजूरी के बिना गाजा में कोई भी सामान नहीं आ सकता।
 
गौरतलब है कि इस युद्ध की शुरुआत हमास ने ही की थी। तेल अवीव समेत कई इसराइली शहरों पर हमास के हमले में 900 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। अब इसराइल ने बदले की कार्रवाई करते हुए गाजा को हमास से मुक्त कराने की ठान ली है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
Photo : Univarta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

गृहमंत्री अमित शाह का तंज, अखिलेश ने हाथ जोड़े, डिंपल यादव भी मुस्कुराईं

AI से खत्म हो सकता है पानी, खौफनाक सच से क्यों अनजान हैं यूजर्स

UPI फिर हुआ डाउन, हफ्ते में दूसरी बार यूजर्स हुए परेशान, क्या बोला NPCI

Rajasthan : जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामला, 11वां फरार आरोपी फिरोज गिरफ्तार

क्या थी रतन टाटा की आखिरी इच्छा, कैसे होगा 3800 करोड़ की संपत्ति का बंटवारा, किसे क्या मिलेगा?

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका के भारत पर घोषित जवाबी शुल्क के क्या हैं मायने...

चलती ट्रेन में अपने डॉग के साथ क्‍या कर रहा था ये मालिक, और फिर ये हुआ?

सांसद हुसैन का आरोप, चुनाव में बहुमत नहीं मिलने के कारण वक्फ विधेयक लेकर आई बीजेपी

वक्फ बिल पर क्या बोले मौलाना कोकब मुजतबा? क्या मुस्लिम नेताओं को रास आएगा बयान

मनरेगा मजदूरी फर्जीवाड़े में फंसे मोहम्मद शमी की बहन बहनोई सहित 18 रिश्तेदार

अगला लेख