Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इसराइली डॉक्टरों ने किया चमत्कार, धड़ से अलग होने के बाद भी सिर को जोड़ दिया

हमें फॉलो करें इसराइली डॉक्टरों ने किया चमत्कार, धड़ से अलग होने के बाद भी सिर को जोड़ दिया
, शनिवार, 15 जुलाई 2023 (10:12 IST)
Attached head to trunk: इसराइली डॉक्टरों ने एक चमत्कारिक ऑपरेशन किया है। इसमें डॉक्टरों ने एक सड़क दुर्घटना में एक 12 साल के बच्चे का सिर इंटरनली धड़ से अलग होने के बाद उसे दोबारा जोड़ने का कारनामा कर दिखाया है। एक समाचार के अनुसार सुलेमान हसन नाम के एक 12 वर्षीय फिलिस्तीनी बच्चे को गंभीर चोट लगी थी जिसमें उसकी खोपड़ी उसकी रीढ़ की हड्डी के टॉप वर्टिब्रे से अलग हो गई थी। हसन साइकल चला रहा था, जब उसे एक कार ने टक्कर मार दी। उसे हाडासा मेडिकल सेंटर लाया गया और ट्रॉमा यूनिट में तुरंत उसका ऑपरेशन किया गया।
 
ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. ओहद इनाव ने इस ऑपरेशन का नेतृत्व किया जिसमें कई घंटे लगे। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने डैमेज एसरिया में नई प्लेटें और फिक्सेशन का इस्तेमाल किया। 'न्यूयॉर्क पोस्ट' के हवाले से इनाव ने कहा कि बच्चे को बचाने की हमारी क्षमता हमारी नॉलेज और ऑपरेटिंग रूम में सबसे नई तकनीक की बदौलत हो सकी।
 
डॉक्टरों के अनुसार हसन का सिर उसकी गर्दन के आधार से लगभग पूरी तरह से अलग हो गया था जिसे इंटरनल डिकैपिटेशन के रूप में जाना जाता है। दरअसल ऑपरेशन जून में हुआ था लेकिन डॉक्टरों ने इसके बारे में अब जाकर खुलासा किया। इस बीच हसन को सर्वाइकल स्प्लिंट के साथ छुट्टी दे दी गई और डॉक्टर उसकी रिकवरी की निगरानी कर रहे हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान में मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, 7 ट्रेनें रद्द