Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चीन में इसराइली दूतावास के कर्मचारी पर हमला

हमें फॉलो करें चीन में इसराइली दूतावास के कर्मचारी पर हमला
, शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023 (16:43 IST)
Israeli embassy employee attacked in China : चीन की राजधानी बीजिंग में इसराइली दूतावास के एक कर्मचारी पर शुक्रवार को जानलेवा हमला हुआ है। कर्मचारी का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। चीन ने हमले के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। हमला किस वजह से हुआ इसका पता लगाया जा रहा है।
 
शुक्रवार को हुआ ये हमला दूतावास के अंदर नहीं हुआ है और इस हमले के पीछे की मंशा के बारे में जांच की जा रही है। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है, कर्मचारी का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। चीन में सोशल मीडिया यूज़र्स ने हाल के दिनों में फ़लस्तीनी लोगों के प्रति अपना समर्थन और इसराइल के ख़िलाफ़ भावनाएं ज़ाहिर की हैं।
कुछ लोगों ने ताईवान के साथ संबंध रखने के लिए इसराइल की आलोचना की। ग़ज़ा में ताज़ा हिंसा को लेकर चीन ने कहा है कि वो ‘गहरे तौर पर चिंतित’ है और इस लड़ाई की वजह से नागरिकों के हताहत होने पर उसने दुख जताया। उधर, इसराइल ने चीन के बयान में हमास के हमले की निंदा न किए जाने पर गहरी निराशा जताई।

हमले में घायल इसराइली कर्मचारी की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है। इसराइल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच जोरदार संघर्ष जारी है। इसराइल हमले की चीन से लेकर रूस-यूक्रेन सभी ने निंदा की। चीन ने हमास अटैक को आतंकी हमला करार दिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुश्किल में अडाणी, फिर 12,000 करोड़ की हेराफेरी का आरोप