इस्तांबुल हवाईअड्डे पर बड़ा आतंकी हमला, 41 की मौत

Webdunia
बुधवार, 29 जून 2016 (07:54 IST)
इस्तांबुल। इस्तांबुल के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर स्वचालित रायफलों से लैस आत्मघाती हमलावरों के कहर बरपाने के बाद तुर्की ने आज इसके लिए इस्लामिक स्टेट के जेहादियों को जिम्मेदार ठहराया। हमले में 41 लोग मारे गए, जिनमें विदेशी नागरिक शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने मंगलवार की शाम को हुए हमले के दौरान आतंक और घबराहट भरे माहौल की बुधवार को जानकारी दी। हमलावरों ने यहां के अतातुर्क हवाईअड्डे पर अंधाधुंध गोलीबारी की फिर खुद को उड़ा लिया। अतातुर्क हवाईअड्डा यूरोप के व्यस्तम हवाईअड्डों में से एक है।
 
तुर्की के महत्वपूर्ण पर्यटक मौसम की शुरुआत के साथ हुए हमला देश में हुआ नवीनतम आतंकी हमला है। इस्तांबुल और राजधानी अंकारा में इससे पहले हुए हमलों के लिए इस्लामिक स्टेट के जेहादियों या कुर्द विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया गया है।
 
अब तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन प्रधानमंत्री बिनाली यिलदिरिम ने कहा, ‘सबूत दायेश (इस्लामिक स्टेट) की तरफ इशारा करते हैं।’शहर के गर्वनर ने कहा कि हमले में 41 लोग मारे गए और 239 घायल हुए। मृतकों में 13 विदेशी नागरिक हैं।
 
मृतकों में सउदी अरब के कई नागरिक, चीन का एक, ट्यूनीशिया का एक और यूक्रेन का एक नागरिक शामिल है। हमले की वैश्विक निंदा हुई है। तुर्की राष्ट्रपति कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तायिप एर्दोगन से फोन पर बातकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
 
एर्दोगन ने आतंक के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय ‘संयुक्त लड़ाई’ का आह्वान करने के बाद बुधवर को राष्ट्रीय शोक का दिन घोषित किया। सोशल मीडिया पर नजर आ रहे सुरक्षा कैमरे के फुटेज में दो विस्फोट दिख रहे हैं। एक क्लिप में टर्मिनल की इमारत के प्रवेश द्वार पर आग का विशाल गोला उठते दिख रहा है।
 
दूसरे वीडियो में काले कपड़े पहने एक हमलावर को इमारत के भीतर दौड़ते देखा गया है जो बाद में पुलिस की गोली लगने से जमीन पर गिर जाता है और फिर खुद को उड़ा लेता है। शहर में हमले के बाद भावुक माहौल देखा गया। एक स्थानीय मुर्दाघर के बाहर एक महिला अपने किसी प्रियजन के लिए रो रही थी जबकि शहर के कई अस्पतालों के बाहर परिवार अपने प्रियजनों की खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

केजरीवाल ने बीजेपी को लेकर कर दी चौंकाने वाली भविष्यवाणी

क्या है निगमबोध घाट का इतिहास, जहां हुआ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार

ये लोग कौन हैं? जो चाहते हैं किसान नेता डल्लेवाल वहीं मर जाएं

रिश्तों की मर्यादा तार-तार! औरैया में दादा, पिता, चाचा ने किया नाबालिग का यौन शोषण, गर्भवती हुई

कर्नाटक में ट्रांसजेंडर ने रचा इतिहास, राज्‍य की पहली अतिथि व्याख्याता नियुक्त

सभी देखें

नवीनतम

बच्ची से बलात्कार-हत्या का मामला : बार एसोसिएशन ने वकीलों से कहा- आरोपी दंपति की पैरवी न करें

4 जनवरी को किसान महापंचायत, 30 दिसंबर को पंजाब बंद, दबाव को लेकर क्या बोले डल्लेवाल

धर्म और जाति आधारित बयानबाजी एकता के लिए बड़ी चुनौती, गुजरात में बोले सुप्रीम कोर्ट के जज

भाजपा हार से डरी, केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना की जांच को किया खारिज

उत्तर प्रदेश में साल 2025 के लिए विद्यालयों के अवकाश की घोषणा

अगला लेख