Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मेलोनी का मजाक उड़ाकर फंस गईं पत्रकार, देना होगा साढ़े 4 लाख रुपए जुर्माना, PM को कहा था- तुम 4 फीट की हो

हमें फॉलो करें Georgia Meloni

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 19 जुलाई 2024 (12:47 IST)
इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी का मजाक उड़ाना एक पत्रकार के लिए भारी पड़ गया। इटली में मिलान की एक अदालत ने पत्रकार पर पीएम मेलोनी का मजाक उड़ाने के लिए 5,000 यूरो (4,57,114 रुपए) का जुर्माना ठोक दिया है। बता दें कि पत्रकार द्वारा की गई टिप्‍पणी को अदालत ने बॉडी शेमिंग माना और यह जुर्माना लगाया है।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक पत्रकार गिउलिया कोर्टेस (36) पर अक्टूबर 2021 में भी मेलोनी की कम हाइट का मजाक उड़ाया था। इसके लिए उन पर 1200 यूरो (1,09,723 रुपए) का जुर्माना लगा था। कोर्ट ने इसे बॉडीशेमिंग करार दिया था।

क्‍या है पूरा मामला : दरअसल, पत्रकार गिउलिया कॉर्टेज़ ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया था। अदालत ने आरोपित पत्रकार पर 5000 यूरो का जुर्माना लगाया है। अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि पत्रकार कॉर्टेज़ जुर्माने की यह राशि जॉर्जिया मेलोनी को दे। आरोप है कि कॉर्टेज़ ने प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की लंबाई का मजाक उड़ाया था। बता दें कि इस रिपोर्टर पर इतने मुकदमे दर्ज हुए कि विश्व प्रेस सूचकांक में इटली कई स्थान नीचे गिर गया। रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स द्वारा इस वर्ष इटली में पत्रकारों के खिलाफ बड़ी संख्या में मुकदमों का हवाला दिया गया था, जिसने 2024 में विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में इटली को पांच स्थान नीचे गिराकर 46वें स्थान पर ला दिया था।

पहले भी कर चुकी हैं कमेंट : इससे पहले गिउलिया कॉर्टेज़ नामक इस पत्रकार पर अक्टूबर 2021 में भी मेलोनी की लंबाई के बारे में ट्विटर( जिसे अब एक्स नाम दिया गया है) पर एक व्यंग्य के लिए 1,200 यूरो का निलंबित जुर्माना लगाया गया था, जिसे ‘बॉडी शेमिंग’ बताया गया था।

क्‍या लिखा था कार्टेज ने : रिपोर्ट के मुताबिक कार्टेज ने सोशल मीडिया पर लिखा था— ‘तुम मुझे डराओ मत, जियोर्जिया मेलोनी। आखिरकार, तुम केवल 1.2 मीटर (4 फीट) लंबी हो। हम तुम्हें देख भी नहीं सकती’।

3 साल पुराना है मामला : जिस गिउलिया कॉर्टेस नामक महिला पत्रकार पर यह जुर्माना लगाया गया है वो मूल रूप से इटली की ही रहने वाली हैं और पेश से एक पत्रकार हैं। तीन साल जब जॉर्जिया मेलोनी विपक्ष की नेता हुआ करती थी, तब उन्‍होंने ये मुकदमा दाखिल किया था। पत्रकार कॉर्टेस ने तब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें मेलोनी को पूर्व फासीवादी नेता बेनिटो मुसोलिनी की तस्वीर के साथ दिखाया गया था। मेलोनी ने इस तस्‍वीर को फर्जी करार दिया था। मेलोनी ने फेसबुक पर यह मुद्दा उठाते हुए कहा था कि मैंने अपने कानूनी सलाहकार को कॉर्टेस के खिलाफ मुकदमा चलाने का निर्देश दिया।

दान में जाएगी जुर्माने की राशि : हालांकि बता दें कि विभिन्न मीडिया वेबसाइटों पर मेलोनी की लंबाई 1.58 मीटर से 1.63 मीटर के बीच बताई गई है। कॉर्टेज सजा के खिलाफ अपील कर सकती हैं। वहीं मेलोनी के वकील ने कहा कि प्रधानमंत्री प्राप्त होने वाली जुर्माने की राशि को अंततः दान में देंगी। रॉयटर्स के मुताबिक कॉर्टेज़ ने कहा कि यह इटली में स्वतंत्र पत्रकारों के लिए एक कठिन समय है। ‘आओ आने वाले अच्छे दिनों की आशा करें। हम हार नहीं मानेंगे’
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कावड़ यात्रा पर यूपी में क्यों मचा बवाल, विपक्ष क्यों है नाराज?