इटली में भी मिले कीटनाशक युक्त अंडे

Webdunia
मंगलवार, 22 अगस्त 2017 (12:11 IST)
रोम। यूरोप के कई देशों में हड़कंप मचा चुका कीटनाशक युक्त अंडा प्रकरण अब इटली भी पहुंच गया है। वहां अंडे के दो नमूनों में कीटनाशक फिप्रोनिल के अंश मिले हैं।
 
इटली के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अब तक कुल 114 नमूनों की जांच हुई है जिनमें दो में कीटनाशक पाए गए हैं। इनमें से एक अंडा इटली में ही उत्पादित था जबकि दूसरे की जांच की जा रही है।
 
लोंबार्डी इलाके के एक क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि फिप्रोनिल पाए जाने के बाद मिलान में फ्रोजेन ऑमलेट की एक खेप को बाजार से हटा दिया गया है। इन ऑमलेट की आपूर्ति जर्मनी की कंपनी कगेर द्वारा की गई थी तथा इनका वितरण एक इतालवी कंपनी कर रही थी। उन्होंने कहा कि इस खेप की 127 यूनिट को बाजार से हटाया गया है जबकि 117 यूनिट पहले ही बिक चुकी थीं।
 
उल्लेखनीय है कि कीटनाशक युक्त अंडे यूरोप के 17 देशों में पासे जा चुके हैं। इस प्रकरण की शुरुआत अगस्त में हुई थी। हांगकांग में इस तरह के अंडे पाए जा चुके हैं। इस सिलसिले में यूरोपीय संघ अगले महीने आपात बैठक करने वाला है। यूरोप में इसके कारण अब तक लाखों अंडे बाजार से हटाये जा चुके हैं तथा कई पॉल्ट्री फॉर्म बंद किए जा चुके हैं।
 
बेल्जियम ने पहली बार 20 जुलाई को कीटनाशक युक्त अंडों की आधिकारिक जानकारी दी थी। उसके बाद नीदरलैंड और जर्मनी ने भी इसकी आधिकारिक सूचना यूरोपीय संघ को दी थी।
 
इटली के एक कृषि संगठन कोल्डीरेट्टी ने बताया कि वहां सालाना आधार पर प्रति व्यक्ति 215 अंडे की खपत होती है। इनमें से अधिकांश अंडों की आपूर्ति नीदरलैंड से की जाती है। (भाषा)
 
Show comments

जरूर पढ़ें

मुर्शिदाबाद हिंसा में बांग्लादेशी संगठन का कनेक्शन, चौंकाने वाला खुलासा

Waqf law को लेकर बंगाल में बवाल के बीच CM ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से क्या कहा

MP News: नशे में जैन संतों को पीटने का मामला गर्माया, विरोध में सिंगोली बंद, CM ने दिए कठोर कार्रवाई के आदेश

बंगाल में वक्फ पर बवाल, मुर्शिदाबाद के बाद 24 परगना में हिंसा, तोड़फोड़, गाड़ियों में लगाई आग

लश्कर-ए-लूट पर सर्जिकल स्ट्राइक है वक्फ संशोधन अधिनियम : मुख्तार अब्बास नकवी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: WPI आधारित मुद्रास्फीति घटकर 2.05 फीसदी हुई

जुलूस में डीजे की आवाज पर मुरैना में बवाल, गोली मारकर ली युवक की जान

देवास मंदिर विवाद में विधायक पुत्र रुद्राक्ष पर भी FIR, वायरल वीडियो की जांच के बाद फैसला

पैदल ईडी दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, भूमि सौदे से जुड़े मामले में पूछताछ

पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़, सेना का जवान जख्‍मी

अगला लेख