कौन हैं ब्रिटिश पॉडकास्टर Jay Shetty, किस बेस्‍टसेलर किताब से हुए बदनाम और आ गए विवादों में?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 5 मार्च 2024 (13:06 IST)
Jai Shetty Fake Monk Story : जिंदगी के सबक सिखाने वाले फेमस लाइफ कोच और ब्रिटिश पॉडकास्टर जय शेट्टी विवादों मे आ गए हैं। कुछ ही समय में उनकी लोकप्रियता का ग्राफ गिरकर जमीन पर आ गया है।

आरोप है कि जय शेट्टी स्पिरिचुअल आइडेंटिटी का इस्तेमाल कर बड़ी फॉलोइंग बना ली। वे कोई सेल्फ हेल्प गुरु नहीं हैं, बल्‍कि अपनी गाइडेंस के बदले वे लोगों से बड़ी रकम डिमांड करते हैं। बता दें कि जय शेट्टी की आधिकारिक वेबसाइट ने दावा किया है कि स्कूली दिनों के दौरान जय शेट्टी ने भारत में भिक्षुओं के साथ रहकर छुट्टियां और लंबा वक्‍त बिताया था और खुद को उनके ज्ञान में डुबो दिया था।

क्‍या है द गार्जियन की रिपोर्ट में : द गार्जियन की रिपोर्ट में जय शेट्टी से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटिश पॉडकास्टर ने अपनी किताब में दावा किया है कि ग्रेजुएशन होने के बाद उन्होंने एक भिक्षु के रूप में जीवन बिताया था। तीन साल बाद उन्होंने महसूस किया कि उनका उद्देश्य भिक्षु का जीवन जीना नहीं है, बल्कि दुनिया के साथ ज्ञान साझा करना है। इसके बाद वह लोगों के सामने आए और उनके जीवन में बदलाव आया। इसके बाद वे बहुत तेजी से प्रसिद्ध होते चले गए।

साहित्यिक चोरी के भी आरोप : रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जय शेट्टी वर्षों से साहित्यिक चोरी के आरोपों से जूझ रहे हैं। शेट्टी के कई ऑरिजनल वीडियो पहले से मौजूद साम्रगी और सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित थे, जो कई साल पहले ही वायरल हो गए थे। साल 2019 में यूट्यूबर निकोल आर्बर ने जय शेट्टी द्वारा शेयर की गई कहानियों के पीछे के सोर्स का खुलासा किया था, जिसके बाद शेट्टी ने यूट्यूब और इंस्टाग्राम से अपने 100 से ज्‍यादा पोस्ट हटा लिए थे।

डिग्री लेने की बात झूठी : इतना ही नहीं, रिपोर्ट में एक बिजनेस स्कूल से डिग्री लेने की बात भी झूठी निकली है। दरअसल, ये बिजनेस स्कूल संबंधित विषय में डिग्री नहीं देता है। इसके अलावा यह भी दावा किया गया है कि शेट्टी अपनी आध्यात्मिक पहचान का इस्तेमाल धन कमाने के लिए करते हैं। साथ ही शेट्टी इस्कॉन का उल्लेख नहीं करते हैं, इसके बजाय वे खुद को वैदिक भिक्षु बताते हैं।

कौन है जय शेट्टी : जय शेट्टी भारतीय मूल के इंफ्लुएंसर और ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर हैं। उनकी उम्र 36 साल है। वह लंदन में पैदा हुए थे और बिजनेस स्कूल गए थे। वह ऑन पर्पस पॉडकास्ट की मेजबानी करते हैं, जिसमें कई बड़े लोग शामिल हैं। जय शेट्टी मिशेल ओबामा, किम कार्दशियन, दीपक चोपड़ा, रसेल सीमन्स, कोबे ब्रायंट और टिम फेरिस का इंटरव्यू कर चुके हैं। उन्हें 2017 में फोर्ब्स 30 अंडर 30 में भी शामिल किया जा चुका है। इसके अलावा उन्हें कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। जय शेट्टी सर्टिफिकेशन स्कूल भी चलाते हैं, जहां अनुशासन सीखाने के बदले हजारों डॉलर कमाते हैं। यूट्यूब पर उनके 4.73 मिलियन सब्स्क्राइबर हैं।
Edited by Navin Rangiyal
Show comments

जरूर पढ़ें

Generation Z protests in Nepal : बैंकों में लूटपाट, एयरपोर्ट पर आग, नेपाल में किस दिशा में जा रहा है जनरेशन जेड का प्रदर्शन

सीपी राधाकृष्णन होंगे भारत के उपराष्ट्रपति, सुदर्शन रेड्‍डी को मिली शिकस्त

sudan gurung : नेपाल में बारुद को चिंगारी देने वाले 36 साल के सुदन गुरुंग कौन हैं, क्यों मचवाया कांठमांडू में कोहराम, ओली सरकार की किस बात से थे नाराज

कौन है रैपर, कवि और म्‍युजिशियन बालेंद्र शाह जिन्‍हें प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं नेपाली Gen Z?

Operation Sindoor की सफलता में 400 वैज्ञानिकों ने निभाया रोल, 24 घंटे किया काम, ISRO प्रमुख ने बताया कैसे की मदद

सभी देखें

नवीनतम

iPhone 17 Prices : Apple Intelligence के साथ लॉन्च हुआ iPhone 17 लॉन्च, iPhone Air अब तक का सबसे पतला आईफोन

नेपाल हिंसा पर आया PM मोदी का पहला बयान, Gen-Z के लिए कही यह बात

Nepal में तख्तापलट से क्यों घबराए शी जिनपिंग, किस बात का लगने लगा डर

Generation Z protests : नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच मनीषा कोइराला ने अपने दादा को दी श्रद्धांजलि, सोशल मीडिया पर क्या लिखा

Generation Z protests in Nepal : नेपाल में हिंसा का तांडव, पूर्व PM की पत्नी को जिंदा जलाया, सेना ने संभाला मोर्चा

अगला लेख