कौन हैं ब्रिटिश पॉडकास्टर Jay Shetty, किस बेस्‍टसेलर किताब से हुए बदनाम और आ गए विवादों में?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 5 मार्च 2024 (13:06 IST)
Jai Shetty Fake Monk Story : जिंदगी के सबक सिखाने वाले फेमस लाइफ कोच और ब्रिटिश पॉडकास्टर जय शेट्टी विवादों मे आ गए हैं। कुछ ही समय में उनकी लोकप्रियता का ग्राफ गिरकर जमीन पर आ गया है।

आरोप है कि जय शेट्टी स्पिरिचुअल आइडेंटिटी का इस्तेमाल कर बड़ी फॉलोइंग बना ली। वे कोई सेल्फ हेल्प गुरु नहीं हैं, बल्‍कि अपनी गाइडेंस के बदले वे लोगों से बड़ी रकम डिमांड करते हैं। बता दें कि जय शेट्टी की आधिकारिक वेबसाइट ने दावा किया है कि स्कूली दिनों के दौरान जय शेट्टी ने भारत में भिक्षुओं के साथ रहकर छुट्टियां और लंबा वक्‍त बिताया था और खुद को उनके ज्ञान में डुबो दिया था।

क्‍या है द गार्जियन की रिपोर्ट में : द गार्जियन की रिपोर्ट में जय शेट्टी से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटिश पॉडकास्टर ने अपनी किताब में दावा किया है कि ग्रेजुएशन होने के बाद उन्होंने एक भिक्षु के रूप में जीवन बिताया था। तीन साल बाद उन्होंने महसूस किया कि उनका उद्देश्य भिक्षु का जीवन जीना नहीं है, बल्कि दुनिया के साथ ज्ञान साझा करना है। इसके बाद वह लोगों के सामने आए और उनके जीवन में बदलाव आया। इसके बाद वे बहुत तेजी से प्रसिद्ध होते चले गए।

साहित्यिक चोरी के भी आरोप : रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जय शेट्टी वर्षों से साहित्यिक चोरी के आरोपों से जूझ रहे हैं। शेट्टी के कई ऑरिजनल वीडियो पहले से मौजूद साम्रगी और सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित थे, जो कई साल पहले ही वायरल हो गए थे। साल 2019 में यूट्यूबर निकोल आर्बर ने जय शेट्टी द्वारा शेयर की गई कहानियों के पीछे के सोर्स का खुलासा किया था, जिसके बाद शेट्टी ने यूट्यूब और इंस्टाग्राम से अपने 100 से ज्‍यादा पोस्ट हटा लिए थे।

डिग्री लेने की बात झूठी : इतना ही नहीं, रिपोर्ट में एक बिजनेस स्कूल से डिग्री लेने की बात भी झूठी निकली है। दरअसल, ये बिजनेस स्कूल संबंधित विषय में डिग्री नहीं देता है। इसके अलावा यह भी दावा किया गया है कि शेट्टी अपनी आध्यात्मिक पहचान का इस्तेमाल धन कमाने के लिए करते हैं। साथ ही शेट्टी इस्कॉन का उल्लेख नहीं करते हैं, इसके बजाय वे खुद को वैदिक भिक्षु बताते हैं।

कौन है जय शेट्टी : जय शेट्टी भारतीय मूल के इंफ्लुएंसर और ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर हैं। उनकी उम्र 36 साल है। वह लंदन में पैदा हुए थे और बिजनेस स्कूल गए थे। वह ऑन पर्पस पॉडकास्ट की मेजबानी करते हैं, जिसमें कई बड़े लोग शामिल हैं। जय शेट्टी मिशेल ओबामा, किम कार्दशियन, दीपक चोपड़ा, रसेल सीमन्स, कोबे ब्रायंट और टिम फेरिस का इंटरव्यू कर चुके हैं। उन्हें 2017 में फोर्ब्स 30 अंडर 30 में भी शामिल किया जा चुका है। इसके अलावा उन्हें कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। जय शेट्टी सर्टिफिकेशन स्कूल भी चलाते हैं, जहां अनुशासन सीखाने के बदले हजारों डॉलर कमाते हैं। यूट्यूब पर उनके 4.73 मिलियन सब्स्क्राइबर हैं।
Edited by Navin Rangiyal
Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Electricity Saving Tips: बिजली का बिल हो जाएगा आधे से भी कम

पोते के यौन शोषण मामले को लेकर क्या बोले पूर्व PM देवेगौड़ा?

live : केजरीवाल के घर से बिभव कुमार गिरफ्तार, वकीलों के साथ पुलिस ने की धक्का मुक्की

आतिशी का दावा, स्वाति मालीवाल को कहीं चोट नहीं लगी, बिभव कुमार गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव के बाद मोहन कैबिनेट का विस्तार!, खराब परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों की छुट्टी तय, कांग्रेस से आए नेता बनेंगे मंत्री

अगला लेख