Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जब ब्राजील के राष्‍ट्रपति ने पत्रकार से कहा, मैं तुम्‍हें घूंसा मारना चाहता हूं ... ओके!

हमें फॉलो करें जब ब्राजील के राष्‍ट्रपति ने पत्रकार से कहा, मैं तुम्‍हें घूंसा मारना चाहता हूं ... ओके!
, मंगलवार, 25 अगस्त 2020 (17:36 IST)
कोरोना के कहर से जूझ रहा ब्राजील अब अपने राष्‍ट्रपति‍ जैर बोलसोनारो की वजह से चर्चा में है। दरअसल, बोलसोनारो एक पत्रकार के सवाल पर भड़क गए। वहां के एक पत्रकार ने बोलसोनारो से उनकी पत्‍नी के बैंक खाते के बारे में सवाल किया था।

जैसे ही पत्रकार ने बोलसोनारो से उनकी पत्‍नी मिशेल बोलसोनारो के बैंक खातों के भुग तान के बारे में एक सवाल पूछा, राष्‍ट्रपति‍ ने रिपोर्टर से कहा,

'मैं तुम्‍हारे मुंह पर घूसा मारना चाहता हूं।' ओके ... !  इस दौरान वे बुरी तरह से पत्रकार के ऊपर भडक गए।


दरअसल, पहले आई रिपोर्टों में दावा किया गया था कि राष्‍ट्रपति के बेटे के एक सहयोगी ने प्रथम महिला के बैंक खाते में 9 लाख 50 हजार रुपए जमा कराए थे। इस पूरे मामले को लेकर विवाद चल रहा है। राष्‍ट्रपति ने पत्रकार से कहा, 'मैं आपके चेहरे पर घूसा मारना चाहता हूं। ओके !'  राष्‍ट्रपति के इस बयान के बाद अखबार ने एक बयान जारी करके राष्‍ट्रपति के व्‍यवहार की निंदा की।

अखबार की तरफ से कहा गया कि उनका रिपोर्टर पेशेवर तरीके से अपना काम कर रहा था। उसने कहा कि राष्‍ट्रपति का व्‍यवहार यह दर्शाता है कि वह जनसेवक की जिम्‍मेदारी को नहीं समझते हैं जो जनता के प्रति‍ जिम्‍मेदार होता है। इससे पहले ब्राजील की मीडिया ने खबर दी थी कि राष्‍ट्रपति के सहयोगी फब्रिसियो क्विरोज ने साल 2011 से लेकर 2018 के बीच में ये पैसे प्रथम महिला के बैंक खाते में जमा किए थे।

फब्रिसियो क्विरोज राष्‍ट्रपति के सबसे बड़े बेटे फ्लेविओ बोलसोनारो के रियो डी जनेरियो के विधायक रहने के दौरान सहयोगी थे। क्विरोज को पैसे जमा करने को लेकर गि‍रफ्तार किया गया है और पूछताछ की जा रही है। उधर, प्रथम महिला ने कहा है कि इस मामले में बताने लायक कुछ नहीं है। उल्‍लेखनीय है कि भ्रष्‍टाचार के विरोध में ही राष्‍ट्रपति बोलसोनारो 2018 में चुनाव जीत कर सत्‍ता में आए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय वायुसेना ने लॉन्च किया My IAF एप, मिनटों में मिल जाएगी नौकरी की जानकारी