NASA के नए स्पेस टेलीस्कोप जेम्स वेब ने ली स्टारलाइट की पहली तस्वीर, सेल्फी मोमेंट भी किया एंजॉय

Webdunia
रविवार, 13 फ़रवरी 2022 (14:46 IST)
नासा के नए स्पेस टेलीस्कोप ने पहली स्टारलाईट को कैप्चर किया है। साथ ही विशाल सोने से मढ़े मिरर की एक सेल्फी भी ली है। वेब स्पेस टेलीस्कोप ने दिसंबर में दक्षिण अमेरिका से अपनी यात्रा शुरू की और पिछले महीने अपने निर्धारित लक्ष्य 1 मिलियन मील (1.6 मिलियन किलोमीटर) दूर पहुंच गया।

दरअसल, 10 अरब डॉलर की ये इन्फ्रारेड वेधशाला पुरानी हो चुकी हबल स्पेस टेलीस्कोप की उत्तराधिकारी मानी जा रही है। ये लगभग 14 अरब साल पहले ब्रह्मांड में बनने वाले पहले सितारों और आकाशगंगाओं से प्रकाश की तलाश करेगी। यह अंतरिक्ष में जीवन के किसी भी संभावित संकेत की तलाश करेगी।

टेलीस्कोप का पहला लक्ष्य तारामंडल सप्तर्षिमंडल में 258 प्रकाश वर्ष दूर एक चमकीला तारा था। नासा के अधिकारियों ने कहा कि जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप पर लगे प्राइमरी मिरर के सभी 18 खंड इस मिशन में डेढ़ महीने से ठीक से काम कर रहे हैं।

बाल्टीमोर में स्पेस टेलीस्कोप साइंस इंस्टीट्यूट के मार्शल पेरिन ने कहा कि यह वास्तव में उम्मीद से ज्यादा खुशी मिलने वाला पल था। अगले कुछ महीनों में इन कॉफी टेबल के आकार वाले हर हेक्सागोनल मिरर को एक साथ जोड़ा जाएगा और एक साथ केंद्रित किया जाएगा, जिससे जून के अंत तक वैज्ञानिक ऑब्जर्वेशन का काम शुरू हो सकेगा।

गौरतलब है कि हबल के मिरर में गड़बड़ी का पता नासा को लंबे समय तक नहीं चल सका था, जबकि वेब इन्फ्रारेड वेधशाला के साथ अभी तक सब कुछ अच्छा दिखाई दे रहा है। इंजीनियरों को अगले महीने तक इसमें किसी भी बड़ी खराबी आने की आशंका अभी नहीं है। वेब इन्फ्रारेड वेधशाला के 21-फुट (6.5-मीटर) आकार के मिरर पर सोना मढ़ा गया है। ये अंतरिक्ष में अब तक छोड़ा गया सबसे बड़ा मिरर है। टेलिस्कोप पर लगे एक इन्फ्रारेड कैमरे ने मिरर की एक तस्वीर खींची है।

नासा ने हर मिरर से स्टारलाईट की चमक के साथ सेल्फी जारी की। स्टारलाईट के 18 बिंदु एक काली रात के आकाश में चमकदार जुगनू लगते हैं।

एरिजोना विश्वविद्यालय के इन्फ्रारेड कैमरे के प्रमुख वैज्ञानिक मार्सिया रीके ने कहा कि इस परियोजना के साथ 20 वर्षों के जुड़ाव के बाद अब तक सब कुछ इतनी अच्छी तरह से काम करते हुए देखना, अविश्वसनीय रूप से संतोषजनक है।

वेब स्पेस टेलीस्कोप ने दिसंबर में दक्षिण अमेरिका से अपनी यात्रा शुरू की और पिछले महीने अपने निर्धारित लक्ष्य 1 मिलियन मील (1.6 मिलियन किलोमीटर) दूर पहुंच गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हिमाचल में सामने आई उड़ने वाली दुर्लभ गिलहरी, क्या है इसकी विशेषता

2011 से भी बड़ी तबाही आएगी 2025 में, सुनामी को लेकर एक महिला की भविष्यवाणी!

अब अमेरिका में ही बढ़ेगी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें

केजरीवाल ने शीश महल के रखरखाव पर हर महीने खर्च किए 31 लाख रुपए

वक्फ के बाद अब संघ की नजर ईसाइयों की भूमि पर

सभी देखें

नवीनतम

देश में लागू हुआ नया वक्‍फ कानून, राष्‍ट्रपति मुर्मू ने दी मंजूरी

Waqf को लेकर कंगना रनौत ने साधा निशाना, कांग्रेस पर लगाया यह आरोप...

उप्र के सभी जिलों में श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ शुरू, रविवार को होगी पूर्णाहुति

मेघालय 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 87 फीसदी से ज्‍यादा विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण

उम्मीद है श्रीलंका तमिल समुदाय की आकांक्षाओं को पूरा करेगा : नरेंद्र मोदी

अगला लेख