भारत कैसे दे पहलगाम आतंकी हमले का जवाब, क्या बोले अमेरिकी उपराष्‍ट्रपति वेंस?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 2 मई 2025 (11:24 IST)
JD Vance On Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद भारत ने आतंकियों के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ भी कई सख्त कदम उठाए हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का समर्थन किया है। जानिए अमेरिकी उपराष्‍ट्रपति को इस मामले में भारत और पाकिस्तान से क्या उम्मीदें हैं? ALSO READ: अग्‍नि का ताप नहीं सह पाएगा पाकिस्‍तान, हमारी 2000 किमी तक है रेंज, इस प्‍लान से घर में घुसकर मारेगा भारत
 
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि भारत इस आतंकी हमले का ऐसा जवाब देगा, जिससे व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष की नौबत न आए। उन्होंने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान भारत के साथ मिलकर आतंकियों को पकड़ने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में सहयोग करेगा। 
 
अमेरिकी उपराष्‍ट्रपति ने फॉक्स न्यूज के ‘स्पेशल रिपोर्ट विद ब्रेट बेयर’ शो में एक इंटरव्यू में कहा कि हमें उम्मीद है कि भारत इस आतंकी हमले का जवाब ऐसे देगा, जिससे व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष न हो। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान, अगर वे (पहलगाम आतंकी हमले) इसके लिए जिम्मेदार हैं तो भारत के साथ सहयोग करे ताकि उनके क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों को पकड़ा और निपटाया जा सके।
 
वेंस ने इस हमले पर अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी फॉक्स न्यूज के साथ दिए एक इंटरव्यू में की, पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे। यह हमला उस समय हुआ था जब वेंस और उनका परिवार चार दिन की भारत यात्रा पर थे। हमले के तुरंत बाद उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना जताई थी। 
 
अमेरिका पूरी तरह भारत के साथ : अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने भी कहा है कि देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ मजबूती से खड़ा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हमारा पूरा समर्थन है। मंत्रालय ने साथ ही इस बात पर भी जोर दिया कि अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत और पाकिस्तान से एक ऐसा उचित समाधान तलाशने की दिशा में काम करने का आग्रह किया है जो दक्षिण एशिया में दीर्घकालिक शांति एवं क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखे। ALSO READ: आतंकवाद पर अमेरिका पूरी तरह भारत के साथ, पीएम मोदी को पूरा समर्थन
 
अमित शाह की पाक को चेतावनी : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि आतंक के खिलाफ मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। पहलगाम हमले में शामिल एक-एक आतंकी को हम चुन-चुन कर मारेंगे। अगर कोई कायराना हमला करके समझता है कि उनकी बड़ी जीत है तो समझ लें यह नरेंद्र मोदी सरकार है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। ALSO READ: कंगाली की कगार पर Pakistan, नहीं कर पाएगा भारत का मुकाबला, 10 Points से समझिए
edited by : Nrapendra Gupta 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कंगाली की कगार पर Pakistan, नहीं कर पाएगा भारत का मुकाबला, 10 Points से समझिए

Cobra के साथ नागिन गीत पर बारात में जानलेवा डांस, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

एजाज खान के शो housearrest ने पार की अश्लीलता की हद, सोशल मीडिया पर उठी बैन की मांग

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आया अमेरिका से फोन, पाकिस्तान पर कार्रवाई को लेकर कही बड़ी बात

मोदी का मास्टरप्लान: पाकिस्तान का 'एंडगेम' तैयार, क्या टुकड़े-टुकड़े होगा पड़ोसी मुल्क?

सभी देखें

नवीनतम

Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम के कपाट खुले, सीएम धामी भी हुए शामिल

पहलगाम हमले के बाद पर्यटकों ने बनाई गुलमर्ग से दूरी, क्या है होटल इंडस्ट्री का हाल?

LIVE: दिल्ली में भारी बारिश, 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित

आतंकवाद पर अमेरिका पूरी तरह भारत के साथ, पीएम मोदी को पूरा समर्थन

भारी बारिश से दिल्ली में रेड अलर्ट, सड़कों पर भरा पानी, उड़ानों पर पड़ा असर

अगला लेख