Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जेफ बेजोस की ‘अंतरिक्ष यात्रा’ कामयाब, पृथ्‍वी पर लौटकर किया ‘थम्‍ब्‍सअप’

हमें फॉलो करें जेफ बेजोस की ‘अंतरिक्ष यात्रा’ कामयाब, पृथ्‍वी पर लौटकर किया ‘थम्‍ब्‍सअप’
, मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (19:56 IST)
दुनिया के सबसे रईस बिजनेसमैन जेफ बेजोस की अं‍तरिक्ष यात्रा कामयाब रही है। करीब 11 मिनट की यात्रा के बाद वे धरती पर सुरक्षि‍त लौट आए हैं। धरती पर लौटते ही उन्‍होंने थम्‍ब का साइन दिखाकर कामयाब सफर का इशारा किया।

पूरी दुनिया की नजर बेजोस के इस स्‍पेस अभि‍यान पर थी। सोशल मीडि‍या में भी उनका पृथ्‍वी पर लौटने का वीडि‍यो वायरल हो रहा है।

दुनिया की टॉप ई-कॉमर्स कंपनियों में शामिल अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस भारतीय समय के मुताबिक मंगलवार शाम 6:42 बजे रवाना हुए। उनके साथ 3 और यात्री थे। इनमें एक उनके भाई मार्क, 82 साल की वैली फंक और 18 साल के ओलिवर डेमेन शामिल हैं।

ओलिवर ने हाल ही में हाई स्कूल पास किया है। बेजोस के साथ स्पेस में जाने के लिए किसी अनजान शख्स ने 28 मिलियन डॉलर की बोली लगाई थी। वह इस ट्रिप में नहीं जा सका। उसी की जगह ओलिवर गए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना पर PM मोदी की बैठक शुरू, कांग्रेस, अकाली दल और AAP ने किया बहिष्कार