बाइडन ने रूस को दी चेतावनी, कहा- यूक्रेन में सैन्य घुसपैठ बढ़ाने पर चुकानी होगी कीमत

Webdunia
गुरुवार, 20 जनवरी 2022 (10:49 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि उनका मानना है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के साथ पूर्ण युद्ध नहीं चाहते हैं, लेकिन अगर वे सैन्य घुसपैठ के साथ आगे बढ़ते हैं तो उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी।

ALSO READ: यूक्रेन को लेकर बाइडन ने नए प्रतिबंध की दी धमकी, पुतिन ने परिणामों को लेकर चेताया
 
बाइडन ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के 1 वर्ष पूरे होने के मौके पर कहा कि उनका मानना है कि रूस यूक्रेन पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है, हालांकि उन्हें नहीं लगता कि रूस के राष्ट्रपति ने अभी तक अंतिम निर्णय किया है। अगर रूस, यूक्रेन पर और आक्रमण करता है तो वे अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग प्रणाली तक रूसी पहुंच को सीमित कर देंगे। बाइडन ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि अभी तक वे तय कर पाए हैं कि उन्हें क्या करना है? मुझे लगता है कि वे कार्रवाई करेंगे।
 
बाइडन के बयान से कुछ घंटे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने अपनी कीव की यात्रा के दौरान रूस पर यूक्रेन की सीमा पर 1,00,000 से अधिक सैनिकों को तैनात करने की योजना बनाने का आरोप लगाया था और कहा था कि संख्या अपेक्षाकृत दोगुनी हो सकती है। ब्लिंकन ने इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी थी, लेकिन कहा था कि रूस ने देश के सुदूर पूर्व से अपने सहयोगी बेलारूस से असंख्य सैनिक भेजे हैं जिसका मकसद अगले महीने किसी युद्ध की तरह की गतिविधि को अंजाम देना है। बेलारूस भी यूक्रेन के साथ सीमा साझा करता है।

ALSO READ: रूस-यूक्रेन में क्यों बढ़ा है तनाव?
 
अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि उनका मानना है कि निर्णय पूरी तरह से पुतिन का होगा। उन्होंने कहा कि वे इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं कि रूसी अधिकारी जिनके साथ व्हाइट हाउस के शीर्ष सलाहकार बातचीत कर रहे हैं, वे पुतिन के विचारों से पूरी तरह अवगत हैं या नहीं? बाइडन ने कहा कि सवाल यह उठता है कि वे जिन लोगों से बात कर रहे हैं, क्या उन्हें पता है कि वे (पुतिन) क्या करेंगे?
 
बाइडन ने आगाह किया कि हम ऐसे प्रतिबंध लगाएंगे, जैसे अभी तक कभी नहीं लगाए गए होंगे। यह रूस के लिए आसान नहीं होने वाला। अगर उन्होंने ऐसा कुछ किया तो उन्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी। इस बीच यूक्रेन ने कहा कि वह सबसे खराब परिस्थिति के लिए तैयार है और रास्ते में आने वाली किसी भी मुश्किल का सामना कर लेगा। राष्ट्रपति ने देश के लोगों से कहा कि वे घबराएं नहीं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

MP: धार जिले में बारिश के बाद घर की दीवार गिरने से नवजात की मौत, पिता घायल

स्वच्छता सर्वेक्षण : इंदौर लगातार 8वीं बार नंबर 1

महाराष्ट्र में जनसुरक्षा विधेयक बिना विरोध के पारित, कांग्रेस ने विधायक दल के नेता से मांगी सफाई

शाहजहांपुर जेल में गंगाजल से शिव का अभिषेक कर रहे हैं कैदी, भगवान से क्या मांग रहे हैं मन्नत?

मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने CRPF जवान की मौत पर दुख जताया

अगला लेख