मुलाकात के बाद साझा बयान, क्या बोले मोदी और ट्रंप...

Webdunia
मंगलवार, 27 जून 2017 (07:38 IST)
वाशिंगटन। व्‍हाइट हाउस में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप गर्मजोशी के साथ मिले। इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने प्रतिनिधिमंडल स्तर पर वार्ता की। इसके बाद एक साझा बयान भी जारी किया गया। 

अपने बयान में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत दोनों आतंकवाद से प्रभावित हैं। भारत के साथ सुरक्षा साझेदारी बेहद अहम है। हम चरमपंथी इस्लामी आंतकवाद का खात्मा करेंगे।
 
 ट्रंप ने कहा, 'व्हाइट हाउस में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता का स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे में सुधार और भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए पीएम मोदी के पास एक बड़ा दृष्टिकोण है। उन्होंने कहा ‍कि मोदी ने इंवाका को भारत में वैश्विक उद्यमिता के लिए अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए आमंत्रित किया और मुझे उम्मीद है इंवाका इसे स्वीकार करेगी।
 
उन्होंने कहा कि भारत एक अतुलनीय देश है और पीएम मोदी का यहां होना सम्मान की बात है। भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है तथा सोशल मीडिया पर मैं और मोदी वर्ल्ड लीडर हैं।
 
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बयान में कहा कि शुरू से लेकर हमारी वार्ता के समापन तक राष्ट्रपति ट्रंप के मित्रता भरे स्वागत का मैं ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। बातचीत हर प्रकार से अत्यंत महत्वपूर्ण रही है, क्योंकि यह परस्पर विश्वास पर आधारित थी। मेरा यह स्पष्ट मत है कि एक मजबूत और सफल अमेरिका में ही भारत का हित है।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मोदी जिस तरह से आर्थिक मोर्चे पर काम कर रहे हैं, उसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं। मोदी का आना मेरा सम्मान की बात है। वे अच्छा काम कर रहे हैं, उसके लिए वे बधाई के हकदार हैं।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उनका नहीं बल्कि 125 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। जवाब में ट्रंप ने मोदी को महान प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि उनका यहां होना गर्व की बात है।
 
Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख