जॉय बांग्ला अब बांग्लादेश में राष्ट्रीय नारा नहीं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 (15:31 IST)
Bangladesh news in hindi : बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी है, जिसमें जॉय बांग्ला को देश का राष्ट्रीय नारा घोषित किया गया था। बंगबंधु शेख मुजीब-उर-रहमान ने इस नारे को प्रसिद्ध दिलाई थी। रहमान की बेटी शेख हसीना को 5 अगस्त को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया था। हाल में देश के केंद्रीय बैंक ने मुद्रा नोट से रहमान की तस्वीर हटाने का फैसला किया है।
 
सरकार बदलने के बाद, नई सरकार ने उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाने के लिए कदम उठाया और दो दिसंबर को उच्चतम न्यायालय में अपील याचिका दायर कर 10 मार्च 2020 के उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाने की अपील की।
 
समाचार पत्र डेली स्टार ने बुधवार को खबर दी कि प्रधान न्यायाधीश सैयद रेफात अहमद की अध्यक्षता वाली अपीलीय डिवीजन की पूर्ण पीठ ने मंगलवार को इस आधार पर आदेश पारित किया कि राष्ट्रीय नारा सरकार का नीतिगत निर्णय है और न्यायपालिका इस मुद्दे में हस्तक्षेप नहीं कर सकती।
 
सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से पेश हुए अतिरिक्त अटॉर्नी जनरल अनीक आर हक ने कहा, 'अपीलीय डिवीजन के आदेश के बाद ‘जॉय बांग्ला’ को राष्ट्रीय नारा नहीं माना जाएगा।'
 
छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद पांच अगस्त को अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़कर चले जाने के बाद, मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार ने आठ अगस्त को कार्यभार संभाला।
 
उच्च न्यायालय ने 10 मार्च 2020 के फैसले में ‘जय बांग्ला’ को देश का राष्ट्रीय नारा घोषित किया था और सरकार को आवश्यक कदम उठाने का आदेश दिया था ताकि इस नारे का इस्तेमाल सभी सरकारी समारोहों और शैक्षणिक संस्थानों के कार्यक्रमों में किया जा सके।
 
समाचार पोर्टल राइजिंगबीडी.कॉम के मुताबिक, बाद में 20 फरवरी 2022 को हसीना के नेतृत्व वाली कैबिनेट ने इसे राष्ट्रीय नारे के रूप में मान्यता देते हुए एक नोटिस जारी किया और अवामी लीग सरकार ने दो मार्च 2022 को गजट अधिसूचना जारी की।
 
बीती एक दिसंबर को शीर्ष अदालत ने उच्च न्यायालय के एक अन्य फैसले पर रोक लगा दी थी, जिसमें 15 अगस्त को राष्ट्रीय शोक दिवस और सार्वजनिक अवकाश घोषित करने को उचित ठहराया गया था। इससे पहले 13 अगस्त को अंतरिम सरकार की सलाहकार परिषद ने निर्णय लिया था कि 15 अगस्त को कोई राष्ट्रीय अवकाश नहीं होगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कॉमेडियन सुनील पाल किडनैपिंग कांड में आया नया मोड़, मेरठ पहुंची पत्नी ने कहा- फेक है वीडियो, बताई क्या है सच्चाई

क्‍या ट्रंप खत्‍म करेंगे अमेरिका में जन्‍मजात नागरिकता, जानिए भारतीयों पर क्‍या होगा असर...

Siyaram Baba : संत सियाराम बाबा पंचतत्व में विलीन, तेली भट्यान में बनेगी समाधि, CM यादव हुए शामिल, कौन होगा उत्तराधिकारी

Maharashtra : संविधान के अपमान पर परभणी में बवाल, बंद के दौरान कलेक्टर कार्यालय में तोड़फोड़

बनर्जी ने सिंधिया को लेकर लोकसभा में ऐसा क्या बोला कि मचा बवाल, 2 बार स्थगित हुई कार्यवाही, मांगना पड़ी माफी

सभी देखें

नवीनतम

ओडिशा के सुंदरगढ़ में बदमाशों ने गर्भवती महिला की गोली मारकर हत्या की

George Soros Profile: जॉर्ज सोरोस कौन हैं और भारत में इन दिनों क्यों हैं सुर्खियों में?

भारत को 7000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए अवसंरचना पर करना होगा 2200 अरब डॉलर निवेश

LIVE: एक देश, एक चुनाव बिल को मोदी कैबिनेट की मंजूरी

बॉलीवुड के फेवरेट PM नरेंद्र मोदी, कपूर परिवार से पहले इन सेलिब्रिटी के साथ फोटो हुई वायरल

अगला लेख