बृहस्पति के बेहद नजदीक से गुजरा नासा का जूनो

Webdunia
रविवार, 28 अगस्त 2016 (15:30 IST)
वॉशिंगटन। सौर ऊर्जा से चलने वाले नासा के जूनो अंतरिक्ष यान ने पहली बार बृहस्पति के सबसे निकट से उड़ान भरने में सफलता प्राप्त की। अंतरिक्ष यान ग्रहों के राजा कहे जाने वाले बृहस्पति के महज 4,200 किलोमीटर के ऊपर से गुजरा। ऐसा पहली बार हुआ है, जब मानव निर्मित कोई यान इस ग्रह के इतने निकट तक पहुंचा हो।
 
नासा ने कहा कि 27 अगस्त को पहली बार जूनो के सभी वैज्ञानिक उपकरण सक्रिय और विशाल ग्रह का अवलोकन करते हुए पाए गए, क्योंकि जूनो का जूम तकनीक काम कर रहा था। जूनो 2,08,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गैस से भरे विशाल ग्रह से महज 4,200 किलोमीटर की ऊंचाई से गुजरा। अपने प्रमुख मिशन के दौरान जूनो बृहस्पति ग्रह पर भी जाएगा।
 
अमेरिका में नासा के जेट प्रोपल्सन लैबोरेटरी में जूनो के प्रोजेक्ट मैनेजर रिक निबाक्केन ने कहा कि बृहस्पति के पास से गुजरने के बाद शुरुआती विश्लेषण में ये संकेत मिले हैं कि सब कुछ योजना के अनुरूप हुआ और जूनो पूरी दक्षता के साथ कार्य कर रहा है। जूनो का मिशन फरवरी 2018 में समाप्त होगा और इस दौरान बृहस्पति के निकट से इसके 35 और बार गुजरने की योजना है।
 
सान अंटोनियो के दक्षिण-पश्चिम अनुसंधान संस्थान में जूनो के प्रमुख अनुसंधानकर्ता स्कार्ट बाल्टन ने कहा कि उन लोगों को कुछ जटिल शुरुआती आंकड़े प्राप्त हुए हैं और बृहस्पति के निकट से अंतरिक्ष यान के गुजरने के बाद जो आंकड़े प्राप्त हुए हैं, उन्हें डाउन लिंक करने में कुछ दिन लगेंगे और इस बात को समझने में कुछ और दिन लगेंगे कि जूनो और बृहस्पति हमसे क्या कहने का प्रयास कर रहे हैं। 
 
इस अंतरिक्ष यान को 5 अगस्त 2011 को फ्लोरिडा से प्रक्षेपित किया गया था और यह इस वर्ष 4 जुलाई को बृहस्पति के निकट पहुंचा था। (भाषा)
Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

17 वर्षीय किशोर के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगी पुणे पुलिस, जानिए क्‍या है मामला...

दिल्ली में भीषण गर्मी, छुट्टी के बावजूद खुले स्कूलों को तत्काल बंद करने के निर्देश

Weather Update : दिल्ली में गर्मी का कहर, पारा फिर 47 के पार, लू के लिए रेड अलर्ट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

CDS General अनिल चौहान बोले- अग्निवीर केवल सैनिक नहीं, राष्ट्र की संप्रभुता के हैं रक्षक

अगला लेख