काबुल में आत्मघाती धमाके, 29 की मौत, 142 घायल

Webdunia
शनिवार, 23 जुलाई 2016 (18:13 IST)
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को हजारा अल्पसंख्यक समुदाय के प्रदर्शनकारियों को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती विस्फोटों में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई और 142 घायल हो गए। 
इन हमलों की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है। यह जानकारी आईएस की समाचार एजेंसी अमाक ने दी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद इस्माइल कावौसी ने बताया कि इस धमाके में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई और 142 अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन इनकी संख्या में कम-ज्यादा हो सकती है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इस विस्फोट के लिए कितने बमों का इस्तेमाल किया गया। आपातकालीन वाहन घटनास्थल से घायलों को अस्पताल ले जाते हुए देखे गए।
 
राष्ट्रपति अशरफ गनी ने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों ने प्रदर्शनकारियों के बीच जाकर विस्फोट कर दिया जिसमें बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों, पुलिस के जवानों और नागरिकों की मौत हो गई और लोग घायल हो गए।
 
शहर के मध्य भाग की घेराबंदी कर दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और हेलिकॉप्टर से निगरानी रखी जा रही है। सरकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को ही विस्फोट संबंधी आशंका की चेतावनी जारी की थी।
 
हजारों की संख्या में हजारा समुदाय के लोग विद्युत लाइन को स्थानांतरित किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। गौरतलब है कि तीन हफ्ते पहले एक आत्मघाती हमले में 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। इसकी जिम्मेदारी तालिबान ने ली थी। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर और 'उधार का चाकू', क्या है चालबाज चीन का इससे संबंध

सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी ने लगवा दी अपनी तस्वीर, बीजेपी ने कर दिया कबाड़ा

पलक्कड़ में Nipah Virus की पुष्टि, लॉकडाउन जैसे हालात, केरल में अलर्ट जारी

कौन है गैंगस्टर अमित दबंग, जिसे शादी के लिए मिली 5 घंटे की पैरोल

प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद एवं टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

सभी देखें

नवीनतम

उद्धव ठाकरे गरजे, हिंदू और हिंदुस्तान मान्य लेकिन हिंदी नहीं

मराठी के लिए 20 साल बाद उद्धव के साथ, संयुक्त रैली में क्या बोले राज ठाकरे?

LIVE: मुंबई में 20 साल बाद एक मंच पर उद्धव और राज ठाकरे

टैरिफ पर क्या ट्रंप के सामने झुक जाएंगे पीएम मोदी, राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान

उफान पर नदियां, सड़कें लबालब, जानिए कहां कैसा है मौसम?

अगला लेख