Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

काश पटेल बने FBI के 9वें निदेशक, गीता पर हाथ रखकर ली शपथ

Advertiesment
हमें फॉलो करें kash patel

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 22 फ़रवरी 2025 (07:54 IST)
Kash Patel news in hindi : भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक काश पटेल ने भगवद गीता पर हाथ रखकर संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के निदेशक के रूप से शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं अमेरिकी सपने को जी रहा हूं। 
 
अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने आइजनहावर कार्यकारी कार्यालय भवन में काश पटेल को FBI के 9वें निदेशक के रूप में शपथ दिलाई। FBI के निदेशक काश पटेल ने कहा कि मैं अमेरिकी सपने को जी रहा हूं। आप पहली पीढ़ी के एक भारतीय से बात कर रहे हैं जो पृथ्वी पर सबसे महान राष्ट्र की कानून प्रवर्तन एजेंसी का नेतृत्व करने वाला है। ऐसा कहीं और नहीं हो सकता।
 
उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा और सफलता उस अमेरिकी सपने का प्रतीक है, जिसे किसी भी नागरिक के लिए संभव किया जा सकता है, चाहे वह किसी भी पृष्ठभूमि से आता हो। उन्होंने एफबीआई के भीतर जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए भी मजबूत प्रतिबद्धता जताई।
व्हाइट हाउस ने एक ट्वीट में बताया कि अटॉर्नी जनरल पामेला बॉन्डी ने काश पटेल को आधिकारिक रूप से एफबीआई के निदेशक के रूप में शपथ दिलाई है। ट्वीट में कहा गया कि अब समय आ गया है कि हम एफबीआई में ईमानदारी और न्याय बहाल करें और अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाएं। 
क्या है गुजरात से काश पटेश का कनेक्शन : न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के परिवार में जन्मे पटेल का नाता गुजरात से है। हालांकि उनकी मां पूर्वी अफ्रीका में तंजानिया से और पिता युगांडा से हैं। वे 1970 में कनाडा से अमेरिका आ गए थे। पटेल ने पूर्व में एक साक्षात्कार में कहा था, 'हम गुजराती हैं।' साल 1980 में न्‍यूयॉर्क के गार्डन सिटी में जन्में काश पटेल ने कानून की पढ़ाई की।
 
पटेल (44) ने 2017 में तत्कालीन ट्रंप प्रशासन के अंतिम कुछ हफ्तों में अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में काम किया था। उन्‍होंने अपने पिछले कार्यकाल में ISIS, अल-बगदादी और कासिम अल-रिमी जैसे अल-कायदा नेताओं को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी।
edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: महाशिवरात्रि स्नान की तैयारियों में जुटा प्रशासन, महाकुंभ में 59 करोड़ ने लगाई डुबकी