खालिस्तानियों ने अमेरिका में भारतीय राजदूत के साथ की धक्का-मुक्की

Webdunia
सोमवार, 27 नवंबर 2023 (11:27 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू के साथ खालिस्तानियों ने धक्का-मुक्की की है। जब अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में हिक्सविले गुरुद्वारा गए थे, तभी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से बौखलाए खालिस्तान समर्थकों के एक समूह ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ धक्का-मुक्की की। राजदूत तरनजीत सिंह संधू गुरुपर्व के अवसर पर प्रार्थना करने के लिए गुरुद्वारे गए थे। हालांकि, इस घटना के तुरंत बाद संधू गुरुद्वारे से निकल गए।

सोशल मीडिया पर वायरल एक कथित वीडियो के मुताबिक, तरनजीत सिंह संधू संग खालिस्तान समर्थकों को धक्का-मुक्की करते देखा जा सकता है। इस दौरान ये खालिस्तान समर्थक भारत द्वारा घोषित आतंकवादियों हरदीप सिंह निज्जर और गुरपतवंत सिंह पन्नून के बारे में बयान दे रहे थे। वीडियो से लग रहा है कि ये खालिस्तानी समर्थक आतंकी पन्नू पर हमले की साजिश और निज्जर की हत्या से बौखलाए हुए हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वायरल वीडियो में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू को अपने वाहन में गुरुद्वारा परिसर से बाहर निकलते देखा जा सकता है, जबकि वहां मौजूद एक खालिस्तानी प्रदर्शनकारी ने गुरुद्वारे के बाहर खालिस्तानी झंडा लहराया। बताया गया कि इस घटना की वजह से उन्हें गुरुद्वारे से तुरंत निकलना पड़ा। दरअसल, अमेरिका में भारतीय दूत तरनजीत संधू ने न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में गुरु नानक दरबार का दौरा किया और गुरुपर्व मनाने के लिए स्थानीय संगत में शामिल हुए थे।

इससे पहले तरनजीत सिंह संधू ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘गुरुपुरब मनाने के लिए लॉन्ग आइलैंड के गुरु नानक दरबार में अफगानिस्तान सहित स्थानीय संगत के साथ शामिल होने का सौभाग्य मिला. इस दौरान कीर्तन सुना, गुरु नानक के एकजुटता, एकता और समानता के शाश्वत संदेश के बारे में बात की, लंगर खाया और सभी के लिए आशीर्वाद मांगा’
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नोटबंदी, छापा, सिविल वॉर, फिर पेपरलीक, Rahul Gandhi ने बताए 7 डर

सड़क धंसी और 19 जगह गड्‍ढे, जानिए बदसूरत हुए रामपथ की असली कहानी

Rahul Gandhi : मेरे आगे तनते हैं, नरेंद्र मोदी के सामने झुकते हैं, ओम बिरला ने राहुल गांधी के सवाल का दिया जवाब

MP में CM और मंत्रियों के साथ स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष खुद भरेंगे इनकम टैक्स, गौवंश परिवहन व ट्यूबवेल खुला छोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

RBI को 2000 के कितने नोट वापस मिले, कितने अब भी लोगों के पास

सभी देखें

नवीनतम

नई सड़कें, इमारतें एक-दो बरसात भी क्यों नहीं झेल पा रही हैं

Hathras Stampede : 80 हजार की अनुमति थी, जुट गए 2.5 लाख से ज्यादा, FIR में भोले बाबा का नाम नहीं

UP Hathras Stampede : क्या बाबा की धूल के कारण हुआ हाथरस हादसा, UP पुलिस को 'भोले बाबा' की तलाश

हादसा या साजिश? दोषियों को बख्शेंगे नहीं, साजिशकर्ताओं और जिम्मेदारों को दिलाएंगे सजा, हाथरस भगदड़ पर बोले CM योगी

UP Hathras Stampede live update : 116 मौतों का असली गुनहगार कौन? घटना के बाद बाबा नारायन साकार हरि मैनपुरी पहुंचे

अगला लेख
More