कुलभूषण जाधव पर बोले अब्दुल बासित- पाकिस्तान ICJ के फैसले तक फांसी नहीं देगा

Webdunia
सोमवार, 22 मई 2017 (09:51 IST)
कुलभूषण जाधव की फांसी को लेकर भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा है कि जाधव की फांसी को लेकर पाकिस्तान इंटरनेशल कोर्ट के फैसले से बाध्य है। ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान की तरफ से कोर्ट का अंतिम आदेश आने तक फांसी न देने के संकेत मिले हैं।
 
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक अब्दुल बासित ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय कानून मानने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वह यह बात सिर्फ कोर्ट के अस्थाई आदेश के संदर्भ में कह रहे हैं जिसके मुताबिक जाधव की फांसी पर रोक लगाई गई है, इसका केस के मेरिट पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने कहा, 'कोर्ट ने काउंसलर ऐक्सेस को लेकर कुछ ऐसा नहीं कहा है जिसे अंतिम माना जाए। इन सभी बातों का फैसला कोर्ट के आखिरी आदेश में होगा।'
 
हालांकि बासित ने यह भी कहा कि ICJ का फैसला पाकिस्तान के लिए ज्यादा मायने नहीं रखता क्योंकि जाधव के पास अपील करने के लिए 150 दिनों का वक्त है. साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जाधव के खिलाफ अपने कानून के हिसाब से कार्रवाई करेगा.
 
गौरतलब है कि जाधव की फांसी को लेकर पाकिस्तान का ये रुख उस दौरान आया है जब ये खबरें चल रही थीं कि पाकिस्तान कोर्ट के आदेश के खिलाफ जाधव को फांसी दे सकता है।
 
इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान के गृहमंत्री ने इस मसले पर बगावती बयान दिया था। गृहमंत्री निसार चौधरी ने कहा था कि जाधव को पाकिस्तान के कानून से हिसाब सजा सुनाई गई है और पाकिस्तान अपने कानून के हिसाब से ही आगे काम करेगा। उन्होंने कहा था कि जाधव एक भारतीय जासूस है जो पाकिस्तान के खिलाफ संगीन अपराधों में शामिल था। इतना ही नहीं चौधरी ने कहा, अगर जाधव को सही वक्त पर गिरफ्तार नहीं किया जाता तो वो पाकिस्तान को दहला सकता था। (एजेंसी)
 
Show comments

जरूर पढ़ें

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का दिल्ली में स्मारक बनेगा, बेटी शर्मिष्ठा बोलीं- बाबा कहते थे, राजकीय सम्मान मांगने नहीं चाहिए

मुफ्त योजनाओं पर बेबस EC, राजीव कुमार बोले- हमारे हाथ बंधे हुए

कौन है जेल में बंद दिल्ली दंगों का आरोपी, जिसे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिया टिकट

जस्टिन ट्रूडो की रवानगी से कनाडा में रहने वाले भारतीय छात्रों पर क्या होगा असर, 2025 से लागू होगा यह नियम

केजरीवाल बोले, काम की राजनीति और गाली गलौज की राजनीति के बीच होगा होगा चुनाव

सभी देखें

नवीनतम

अरविंद केजरीवाल प्रोफाइल, चौथी बार मुख्‍यमंत्री पद की कुर्सी पर नजर

संगठन-वंगठन चूल्हे वाले बयान से लेकर मध्यप्रदेश में भाजपा नेताओं के चाल-चरित्र पर सवालिया निशान!

Rajasthan : कोटा में एक और छात्र ने की आत्‍महत्‍या, IIT-JEE की कर रहा था तैयारी

UP : पत्नी की लंबी बीमारी से था परेशान, महाभारतकालीन शिवलिंग को कर दिया क्षतिग्रस्त, उन्नाव की घटना

जब कश्मीर में पड़ती है हाड़ गलाने वाली ठंड, तब काम आती हैं ये 'खास' सब्जियां

अगला लेख