ICJ के आदेश के बाद आज पहली बार कुलभूषण जाधव को राजनयिक पहुंच मुहैया कराएगा पाकिस्तान

Webdunia
सोमवार, 2 सितम्बर 2019 (07:31 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान (pakistan) तमाम ना-नुकुर करने के बाद आज कुलभूषण जाधव (kulbhushan jadhav) को राजनयिक पहुंच देगा। पाकिस्तान ने रविवार को ही कहा था कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (international court of justice) के फैसले के अनुसार सोमवार को कुलभूषण जाधव को राजनयिक पहुंच मुहैया कराई जाएगी।
ALSO READ: कुलभूषण जाधव से जुड़े मामलों पर एक नजर...
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने 1 अगस्त को कहा था कि फांसी की सजा का सामना कर रहे भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी जाधव को अगले दिन दूतावास मदद मुहैया कराई जाएगी। हालांकि जाधव को दूतावास मदद की शर्तों पर दोनों देशों के बीच मतभेदों की वजह से 2 अगस्त को निर्धारित बैठक नहीं हो पाई थी।
 
बैठक के नहीं होने के बाद से पाकिस्तान के इरादों पर सवाल उठने लगे थे। इसके कुछ समय बाद पाकिस्तान ने दावा किया था कि कुलभूषण जाधव को दूतावास मदद की इजाजत देने के वह वादे के करीब 6 हफ्ते बाद इस मुद्दे पर वह भारत से संपर्क में है।
 
भारत ने डाला था दवाब : भारत ने गुरुवार को कहा था कि उसने पाकिस्तान से कुलभूषण जाधव तक तत्काल, प्रभावी और अबाधित राजनयिक पहुंच देने को कहा है और राजनयिक माध्यमों से पड़ोसी देश से संपर्क में है।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने पत्रकारों से कहा था कि हम राजनयिक माध्यमों से पाकिस्तानी पक्ष के संपर्क में है। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के आदेश के आधार पर, हमने तत्काल, प्रभावी और अबाधित राजनयिक पहुंच देने को कहा। उन्होंने कहा कि 'देखते हैं कि पाकिस्तान के पक्ष से हमें कैसी प्रतिक्रिया मिलती है। जुलाई में हेग स्थित अदालत ने पाकिस्तान को भारत को बिना किसी देरी के जाधव तक राजनयिक पहुंच देने का आदेश दिया।
 
ईरान से किया था अपहरण : भारतीय नौसेना के 49 साल के सेवानिवृत्त अधिकारी जाधव को पाकिस्तान की एक फौजी अदालत ने ‘जासूसी और आतंकवाद’ के आरोप लगाकर अप्रैल 2017 में मौत की सज़ा सुनाई थी। भारत का कहना है कि जाधव का ईरान से अपहरण किया गया था, जहां वे नौसेना से सेवानिवृत्त होने के बाद व्यापारिक उद्देश्य से गए थे और उन पर गलत आरोप लगाए गए हैं। इसके बाद भारत ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का रुख किया था। (File photo)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

AAP के साथ अखिलेश यादव का दिल्ली में प्रचार, BJP को लेकर क्या बोले

दिल्ली चुनावों के बीच CM भगवंत मान के घर EC का छापा, क्या बोलीं आतिशी

Jio, Airtel और Vi ने सस्ते किए अपने प्लान्स, TRAI ने दिया था आदेश

स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के आवास के बाहर फेंका कूड़ा, पुलिस ने लिया हिरासत में

आखिर लाल रंग के कपड़े या सूटकेस में क्यों पेश किया जाता है देश का बजट?

सभी देखें

नवीनतम

सप्ताह में 60 घंटे से ज्‍यादा काम करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक, आर्थिक समीक्षा अध्ययन में हुआ खुलासा

सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष में बनाया नया रिकॉर्ड, 62 घंटे और 6 मिनट तक की चहलकदमी

Mahakumbh Stampede : जांच के लिए न्यायिक आयोग पहुंचा प्रयागराज, 1 महीने में सौंपेगा रिपोर्ट

Kerala : ब्वॉयफ्रेंड की क्रूरता और यौन उत्पीड़न की शिकार लड़की की मौत

मोदी ने साधा सोनिया पर निशाना, कहा- कांग्रेस के ‘शाही परिवार’ ने किया राष्ट्रपति का अपमान

अगला लेख