जलवायु परिवर्तन से पूरे विश्व में आजकल कई संक्रामक बीमारियां फैली हुई हैं और ऐसी नई-नई बीमारियों से जुड़ी बातें भी सामने आ रही हैं जिसने चिकित्सकों को हैरत में डाल रखा है।
ब्रिटेन के कुछ शहरों में एक नए कीड़े के दिखाई देने के बाद अजीब तरह की अफवाह फैली है। बीरबहूटी या लेडीबर्ड नामक इस कीड़े को लेकर अफवाह है कि ये यौन रोग (सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसीज-STD) फैला रहा है। इसके काटने से व्यक्ति को किसी और व्यक्ति का रोग लग जाएगा।
पूरे यूरोप में इस समय लोग सोशल मीडिया पर इसके फोटो और चेतावनी शेयर कर रहे हैं। Harlequin ladybirds नामक इन कीड़ों की पीठ आम कीड़ों की तरह लाल रंग की न होकर काली है। वैज्ञानिकों का कहना है कि कीड़ों की यह प्रजाति एशिया और नॉर्थ अमेरिका की ओर आ रही है।
इन कीड़ों से सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसीज फैलाने की अफवाह के बाद वैज्ञानिक और विशेषज्ञों की टीम ने इस मामले की जांचा की और पाया कि यह महज एक अफवाह है। विशेषज्ञों की रिपोर्ट के मुताबिक ये कीड़े यौन रोग फैलाने में सक्षम नहीं हैं, पर ये जरूर है कि ये लेबोयुल्बेनेअलस नामक एक फंगस इंसानी शरीर में पहुंचा सकते हैं, लेकिन ये फंगस इंसानी शरीर को कोई गंभीर नुकसान नहीं पहुंचाता है।