Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एलन मस्क और इवांका ट्रम्‍प कर रहे थे बात, लिली वाचोवस्की ने आकर क्‍यों लगा दी फटकार?

हमें फॉलो करें एलन मस्क और इवांका ट्रम्‍प कर रहे थे बात, लिली वाचोवस्की ने आकर क्‍यों लगा दी फटकार?

नवीन रांगियाल

, सोमवार, 18 मई 2020 (14:36 IST)
टेस्‍ला के सीईओ एलन मस्‍क और इवांका ट्रम्‍प के बीच ट्विटर पर हुई बातचीत जमकर वायरल हो गई। दोनों की मजेदार बाचचीत के बाद सोशल मीड‍िया में इसकी खासी चर्चा भी हुई।

वहीं कई लोगों ने उन्‍हें री-ट्वीट क‍िया और कमेंट क‍िए। इधर फ‍िल्‍म डायरेक्‍टर ल‍िली वाचोवस्‍की ने भी दोनों को फटकार लगा दी।

दरअसल ‘द मैट्रिक्स’ की सह-निर्माता फिल्मकार लिली वाचोवस्की ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प को उनकी फिल्म के हवाले से ट्वीट करने पर फटकार लगा दी।
एलन मस्क ने लाल गुलाब की इमोजी के साथ ट्वीट किया था ‘रेड पिल ले लो (टेक द रेड पिल)। इसके जवाब में इवांका टम्‍प ने ट्वीट किया था, ‘ले ली मतलब (टेकन)’
webdunia

दरअसल, इस ट्वीट का मतलब 1999 में आई फिल्म ‘द मैट्रिक्स’ से था, जिसमें ‘ब्लू पिल’ लेकर मैट्रिक्स को भूल जाने या ‘रेड पिल’ लेकर मैट्रिक्स के बारे में सच जानने का विकल्प होता है। दोनों के बीच हो रही बातचीत के बाद ल‍िली नाराज हो गईं। इस बातचीत के बीच उन्‍होंने ट्विटर पर आकर लिख डाला ‘फ** बोथ ऑफ यू’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ग्वालियर में पेंट की दुकान में आग, 4 बच्चों समेत 7 की मौत