Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बीच सड़क में प्रेमी ने ऐसे रौंदा प्रेमिका को, चीन में फिर उठी महिला सुरक्षा की मांग

हमें फॉलो करें बीच सड़क में प्रेमी ने ऐसे रौंदा प्रेमिका को, चीन में फिर उठी महिला सुरक्षा की मांग
, शनिवार, 25 फ़रवरी 2023 (12:28 IST)
बीजिंग। चीन में जनसंख्‍या बढ़ाने के लिए एक से अधिक शादी करने पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन यहां एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है कि चीन में एक बार फिर से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मांगें उठने लगीं हैं। बता दें कि चीन में आए दिन महिलाओं के साथ अत्‍याचार और मारपीट की घटनाएं सामने आ रहीं हैं।

हाल ही में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को ऐसी मौत दी कि जिसने भी सुना वो दहल गया। यह घटना चीन के हेबेई की है। यहां के तांगशान शहर में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को कार से धक्का देकर रौंद डाला। इस घटना में प्रेमिका की मौत हो गई। इस घटना के दर्दनाक और बेरहमी से प्रेमिका को मारने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

पुलिस और साउथ चाइना पोस्ट के मुताबिक आरोपी शख्स का नाम झांग है, जिसने अपनी प्रेमिका वांग को तीन बार कार से कुचलकर मार डाला। पहले उसने अपनी प्रेमिका को कार से टक्‍कर मारी, इसके बाद जब तक वो मर नहीं गई उस पर कार चढाकर रौंदता रहा। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद चीन में एक बार फिर लिंग-आधारित बहस छिड़ गई है। चीन के इसी शहर में दो महीने पहले एक रेस्तरां में 4 महिलाओं के साथ बर्बरता से मारपीट की गई थी।

कार से कुचलने के बाद वह अपनी प्रेमिका को बीच सड़क पर बेसुध छोड़कर भाग गया, हालांकि बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक हमले का मकसद इस कपल के बीच एक विवाद था, हालांकि क्‍या विवाद था इसे लेकर पूछताछ की जा रही है। इस घटना के बाद चीन के लोग सरकार की नीतियों को भी कोसने लगे। लोग सरकार की जनसंख्‍या में इजाफा करने की योजनाओं को लेकर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि एक तरफ सरकार विवाह और जन्म दर को आगे बढ़ाने पर जोर दे रही है तो दूसरी तरफ महिलाओं पर हमले नहीं रुक रहे हैं।
edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़, ASI समेत 3 पुलिसकर्मी शहीद