Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 25 April 2025
webdunia

अंतरिक्ष में होटल से 16 बार देखें उगता और डूबता सूरज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Orion Span
, सोमवार, 9 अप्रैल 2018 (18:18 IST)
कैलिफोर्निया। अमेरिकी स्टार्टअप ओरियन स्पैन अंतरिक्ष में पहला लग्जरी होटल बनाने की तैयारी में है। कैलिफोर्निया के सैन जोस में स्पेस 2.0 समिट प्रोग्राम में इसकी घोषणा की गई। इसका नाम 'औरोरा स्टेशन' होगा। इसे अमेरिकी स्टार्टअप 'ओरियन स्पैन' तैयार करेगी। 
 
अंतरिक्ष में बने इस होटल से आप एक दिन में 16 बार उगता और डूबता सूरज दिखाई देगा। ओरियन स्पैन के सीईओ फ्रैंक बंगेर ने कहा कि 12 दिन तक रुकने के लिए अंतरिक्ष पर्यटकों को 10 मिलियन डालर (करीब 61.6 करोड़ रुपए) खर्च करने होंगे। इस प्रकार अंतरिक्ष में बने इस लग्जरी होटल में 12 दिन रुकने पर 61 करोड़ रु. का किराया देना होगा।
 
2021 में बनकर होगा तैयार
 
स्पेस 2.0 समिट में अमेरिकी स्टार्टअप ओरियन स्पैन ने की घोषणा की है कि होटल 2021 तक बनकर तैयार हो जाएगा। 
 
यहां एक बार में 6 लोग रुक सकेंगे। होटल की लंबाई 43.5 फीट और चौड़ाई 14.01 फीट होगी। 90 मिनट में होटल पृथ्वी की परिक्रमा करेगा। मतलब यहां रुकने वाले मेहमान हर 24 घंटे में करीब 16 बार सूर्योदय और सूर्यास्त देखेंगे। 
 
जहां इस होटल का प्लेटफॉर्म बनेगा, वह ऑर्बिट धरती से 200 मील दूर है। 2015 में इस योजना पर काम शुरू हुआ था। तब स्पेस कंपनियों ने इसमें 4300 करोड़ रु. इन्वेस्ट किए थे। बंगेर का कहना है कि हम हर आदमी को अंतरिक्ष की सैर उपलब्ध कराएंगे और यह भी कम से कम कीमत पर उपलब्‍ध होगा। होटल में एक समय पर छह लोग रुक सकेंगे जिनमें से प्राइवेट दो लोगों के लिए सुइट्‍स उपलब्ध होंगे।
 
होटल का निर्माण कार्य ह्यूस्टन में चल रहा है जबकि इसका सॉफ्टवेयर बे एरिया में विकसित किया जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिमाचल के नूरपुर में बस खाई में गिरी, कई बच्चों की मौत