Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टर्नबुल ने कहा कि दक्षिण चीन सागर में नौवहन करेगा ऑस्ट्रेलिया

हमें फॉलो करें टर्नबुल ने कहा कि दक्षिण चीन सागर में नौवहन करेगा ऑस्ट्रेलिया
केनबरा , शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018 (11:13 IST)
केनबरा। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मेल्कम टर्नबुल ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के पास दक्षिण चीन सागर में नौवहन का पूरा अधिकार है। टर्नबुल का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब शुक्रवार को एक मीडिया रिपेार्ट में कहा गया है कि चीनी नौसेना ने विवादित जल क्षेत्र में ऑस्ट्रेलियाई युद्धपोतों को चुनौती दी है।
 
 
ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्प ने रक्षा से जुड़े एक अधिकारी के हवाले से खबर दी है कि चीन ने ऑस्ट्रेलिया के दो युद्धपोतों और तेल के एक जहाज को उस वक्त चुनौती दी, जब वे वियतनाम की ओर जा रहे थे। चीन उस क्षेत्र में अभी तक का सबसे बड़ा नौसेना अभ्यास कर रहा है और यह स्पष्ट नहीं है कि वहां वास्तव में वहां क्या हुआ?
 
इस संबंध में पूछे जाने पर टर्नबुल ने कहा कि हम नौवहन की स्वतंत्रता और विश्वभर में उड़ान भरने के अधिकार को मानते हैं और इस पृष्ठभूमि में हम दक्षिण चीन सागर सहित वैश्विक सागरों में नौसैनिक पोतों की बात कर रहे हैं, जो अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत हमारा पूरा अधिकार है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अलबामा में 83 वर्षीय पाइप बम हत्यारे को फांसी