Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जनरल कासिम सुलेमानी की मौत को हुआ एक साल, इराक में निकला मातमी जुलूस

हमें फॉलो करें जनरल कासिम सुलेमानी की मौत को हुआ एक साल, इराक में निकला मातमी जुलूस
, रविवार, 3 जनवरी 2021 (17:42 IST)
बगदाद। ईरान के शीर्ष जनरल कासिम सुलेमानी और इराकी मिलिशया के शीर्ष नेता अबु महदी अल मुहंदिस की अमेरिकी ड्रोन हमले में मौत के एक वर्ष पूरा होने पर इराक में मातमी जुलूस निकाला गया। बगदाद के निकट ड्रोन हमले में सुलेमानी मारे गए थे।

शनिवार को बगदाद हवाई अड्डे की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर हजारों की संख्या में लोगों ने मातमी जुलूस में हिस्सा लिया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर उनके पोस्टर लगे थे। इसके अलावा जुलूस में शामिल लोगों के भोजन के लिए टेंट लगाए गए थे।

घटनास्थल को दरगाह जैसा बना दिया गया था और लाल रंग की रस्सियां लगाई गई थीं और बीच में सुलेमान तथा अल मुहंदिस की तस्वीरें रखी गई थीं। शोकाकुल लोगों ने यहां मोमबत्तियां जलाईं। हमले के निशान इलाके में अब भी स्पष्ट हैं।

गौरतलब है कि सुलेमानी की हत्या के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था और क्षेत्र में युद्ध के बादल मंडराने लगे थे।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP : फर्जी दस्तावेजों से प्रधान बनी पाकिस्तानी मूल की महिला, पोल खुलने पर मामला दर्ज