चीन के सिर्फ 45 कॉलेजों में अंग्रेजी में होगी MBBS की पढ़ाई

Webdunia
सोमवार, 7 अक्टूबर 2019 (22:47 IST)
बीजिंग। चीन में चिकित्सा की पढ़ाई के लिए रिकॉर्ड संख्या में भारत से छात्र आ रहे हैं। इसी बीच, देश के शिक्षा मंत्रालय ने 200 से ज्यादा कॉलेजों में केवल 45 स्थानीय मेडिकल कॉलेजों को विदेशी छात्रों को अंग्रेजी में एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई के लिए दाखिला लेने का निर्देश दिया है।

चीन के विश्वविद्यालयों में चिकित्सा की पढ़ाई के लिए बड़ी संख्या में भारतीय छात्र दाखिला लेते हैं। अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया की तुलना में चीन में पढाई का खर्चा कम होने के कारण खासकर भारत और एशियाई देशों के विदेशी छात्र यहां आते हैं। वर्तमान में 23,000 से ज्यादा भारतीय छात्र चीन के विश्वविद्यालयों में अलग-अलग विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं। पाकिस्तान के 28,000 छात्र यहां अध्ययनरत हैं।

कुल मिलाकर 5 लाख विदेशी छात्र चीनी विश्वविद्यालयों में पढाई कर रहे हैं। भारत के कुल 23,000 छात्रों में 21,000 छात्रों ने एमबीबीएस में दाखिला लिया है जो कि एक रिकॉर्ड है। चीन के मेडिकल पाठ्यक्रमों में भारतीय छात्रों की बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए भारतीय दूतावास ने सोमवार को कहा कि चीनी शिक्षा मंत्रालय ने 45 मेडिकल कॉलेजों को ही विदेशी छात्रों को अंग्रेजी में एमबीबीएस की पढ़ाई की अनुमति दी है।

भारतीय दूतावास ने कहा है कि चीनी शिक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि 45 विश्वविद्यालयों की सूची में जो विश्वविद्यालय शामिल नहीं हैं, उन्हें विदेशी छात्रों को एमबीबीएस में दाखिला नहीं देना चाहिए। बयान में कहा गया कि चीनी शिक्षा मंत्रालय ने साफ कहा है कि द्विभाषी (अंग्रेजी/चीनी) प्रारूप के तहत एमबीबीएस की पढ़ाई निषिद्ध है। शिक्षा मंत्रालय ने सूचित किया है कि विश्वविद्यालयों की सूची की लगातार समीक्षा की जाएगी और समय-समय पर इसे अपडेट किया जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मौसी बना रही थी इंस्टाग्राम के लिए रील, गंगा में डूब गई 4 साल की भानजी

CM सिद्धारमैया की बढ़ी मुश्किल, लोकायुक्त पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

सावधान! दुकानदार ने अंकल कहा तो भड़का ग्राहक, साथियों को बुलाकर कर दी पिटाई

योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाली महिला निकली मनोरोगी, पुलिस ने पूछताछ कर छोड़ा

यूपी, केरल और पंजाब में उपचुनाव की तारीख बदली, क्या है इस फैसले की वजह

सभी देखें

नवीनतम

मैक्लुस्कीगंज के सुनहरे अतीत की गवाह हैं किट्टी मैम

CJI चंद्रचूड़ बोले, गणपति पूजा पर प्रधानमंत्री का मेरे घर आने में कुछ भी गलत नहीं था

live : अमेरिका में मतदान आज, ट्रंप या हैरिस कौन बनेगा राष्‍ट्रपति?

मिजोरम में ऑनलाइन ठगों का कहर, 9 महीने में लूटे 8 करोड़ रुपए

जीवित पति को मृत दिखाकर पा रही थी विधवा पेंशन, पति ने दर्ज कराया मुकदमा

अगला लेख