मेलबर्न में भीड़ में जानबूझकर घुसाई कार, 13 घायल

Webdunia
गुरुवार, 21 दिसंबर 2017 (15:19 IST)
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे बड़े शहर मेलबर्न में एक कार के पैदल यात्रियों की भीड़ में घुस जाने से कम से कम 13 लोग घायल हो गए जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। पुलिस के अनुसार कार को जानबूझकर भीड़ में घुसाया गया।
 
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन से टकराने के कारण लोग उछलकर दूर जा गिरे। ऐसा नहीं लगता कि लोगों को कुचलने वाले वाहन की गति धीमी करने की कोशिश की गई।
 
विक्टोरिया स्टेट पुलिस ने बताया कि उसने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कार स्थानीय समयानुसार शाम करीब साढ़े चार बजे भीड़ में जा घुसी। एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर किया गया है।
 
विक्टोरिया पुलिस के कमांडर रसेल बारेट ने कहा, 'हमने जो देखा, उसके आधार पर हमारा मानना है कि यह जानबूझकर किया गया। इस घटना के पीछे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।' एंबुलेंस अधिकारियों ने बताया कि 13 लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है और चिकित्कसाकर्मी घायलों का उपचार कर रहे हैं। इनमें से कुछ ही हालत गंभीर है।
 
स्काई न्यूज ऑस्ट्रेलिया ने खबर दी कि प्री-स्कूल के एक बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। उसके सिर में चोट लगी है।
 
स्काई ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि सफेद रंग की एक एसयूवी भीड़ में जा घुसी। वाहन में दो लोग सवार थे। वाहन की गति धीमी करने की कोई कोशिश नहीं की गई।
 
स्थानीय मीडिया में दिखाई गई फोटो में लंबी आस्तीन वाली टी शर्ट पहने एक व्यक्ति दिख रहा है जिसे कार से बाहर घसीटा जा रहा है। तस्वीरों में लाल रंग की चैक वाली कमीज पहने दाढ़ी वाला एक अन्य व्यक्ति भी दिख रहा है। उसके हथकड़ी लगी है और वह जमीन पर बैठा है।
 
पुलिस ने एक ट्वीट के जरिए लोगों से अपील की है कि यदि उनके पास घटना की कोई तस्वीर है तो वे जांच में मदद करने के लिए एक क्लाउड एड्रेस पर उन्हें अपलोड करें।
 
मेलबर्न रेडियो स्टेशन 3 एडब्ल्यू से एक प्रत्यक्षदर्शी स्यू ने कहा कि उसने लोगों की चीख पुकार सुनी। उसने एक सफेद कार देखी जिसने वहां हर किसी को रौंद दिया। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी जॉन ने एबीसी रेडियो मेलबर्न को बताया कि उसने तेज गति से आती एक एसयूवी को देखा।
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले जनवरी में मेलबर्न के एक व्यस्त मॉल में एक कार ने पैदल यात्रियों को रौंद दिया था जिसके कारण छह लोगों की मौत हो गई थी। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

ADM मौत मामले में CBI जांच की मांग, कांग्रेस ने कहा- रहस्यों को उजागर करना जरूरी

कांग्रेस का सरकार पर दोषारोपण, सरकार की अनिच्छा संसद की कार्यवाही स्थगित हुई

LIVE: एकनाथ शिंदे बोले, सरकार बनाने में कोई अड़चन नहीं, पीएम मोदी का फैसला मान्य

जम्मू में आतंकी हमले का खतरा, पहले चीन सीमा से हटाई सेना तैनात की और अब NSG

इंदौर में गुजरात के उर्विल पटेल ने सबसे तेज शतक का ऋषभ पंत का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा

अगला लेख