मैक्सिको सिटी। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा है कि मैक्सिको की पुलिस और सशस्त्र बल महिलाओं से उनकी गिरफ्तारी और पूछताछ के दौरान यातना देने के साथ ही यौन प्रताड़ना देने से भी गुरेज नहीं करते हैं।
एमनेस्टी इंटरनेशनल की ओर से आज जारी बयान के मुताबिक मेक्सिको पुलिस और सुरक्षा बलों के दुर्व्यवहार की रिपोर्ट कुल सौ महिलाओं से लिए गए साक्षात्कार पर आधारित है।
रिपोर्ट के मुताबिक जब वे जेल में बंद थी तब 72 महिलाओं से यौन दुर्व्यवहार किया गया और 33 के साथ बलात्कार हुआ। संयुक्त राष्ट्र और अन्य संगठनों के रिपोर्ट के मुताबिक मैक्सिको में यातना देना आम बात है।
मैक्सिको में एमनेस्टी इंटरनेशनल के शोधकर्ता मैडेलिन पेनमैन ने कहा कि यौन हिंसा मेक्सिको में सुरक्षा बलों का प्रमुख हथकंडा है। हालांकि एमनेस्टी इंटरनेशनल के इस बयान पर राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग और रक्षा मंत्रालय की ओर से कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है। (वार्ता)