मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर ने कहा है कि मेक्सिको की नौसेना द्वारा अमेरिकी सरकार से जिन आठ सशस्त्र लॉकहीड मार्टिन एमएच-60 आर हेलीकॉप्टरों की खरीद लंबित है, उसे वह रद्द कर देंगे।
लोपेज ओब्राडोर ने 1.2 अरब डॉलर के इस तय समझौते को रद्द करने का जिक्र करते हुए इसे अपनी सरकार द्वारा उठाया जाने वाला खर्च कटौती का उपाय बताया। उन्होंने कहा कि यह खरीद रद्द की जाने वाली है क्योंकि हमलोग इतना खर्च वहन नहीं कर सकते।
अप्रैल में अमेरिका के विदेश विभाग ने हेलीकॉप्टरों की ब्रिक्री को मंजूरी दी थी। जब यह समझौता सार्वजनिक हुआ था तब लोपेज ओब्राडोर ने राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो से इसे रद्द करने को कहा था।
वामपंथी विचारधारा वाले लोपेज ओब्राडोर ने एक जुलाई के चुनाव में जबरदस्त जीत दर्ज की। वह एक दिसंबर को कार्यकाल संभालेंगे। (भाषा)