लॉस एंजिल्स। दुनियाभर के बच्चों में लोकप्रिय कार्टून मिक्की माउस को उसके आने वाले 90वें जन्मदिन पर बहुत नायाब तोहफा मिला है। मिक्की माउस के चरित्र को गढ़ने में जिस फिल्म से प्रेरणा ली गई थी, वह खोई हुई फिल्म अब जापान में मिल गई है।
'नैक 'एन' नैक' नामक 16 एमएम की फिल्म में ओसवाल्ड द लकी रैबिट से मिक्की माउस को बनाने की प्रेरणा मिली थी। यह फिल्म कार्टून के काम से जुड़े इतिहासकार यासुशी वातानबे (84) के पास से मिली है। उन्होंने 70 साल पहले इसे तब खरीदा था, जब वे हाईस्कूल में पढ़ते थे।
'नैक 'एन' नैक' नाम से बनी वास्तविक फिल्म 5 मिनट की लंबाई की थी लेकिन 16 एमएमस संस्करण के लिए इसे घटाकर 2 मिनट कर दिया गया था। यह फिल्म अब जापान के कोबे प्लानेट फिल्म संग्रह में रखी गई है। मिक्की माउस पर बनी पहली फिल्म 'स्टीमबोट विले' का प्रदर्शन 18 नवंबर 1928 को हुआ था जिसे अब 90 साल पूरे हो रहे हैं।