माइक्रोसॉफ्ट ने ट्रंप के आव्रजन प्रतिबंध से छूट मांगी

Webdunia
शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017 (15:03 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका की शीर्ष सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार द्वारा लगाए गए यात्रा प्रतिबंध से उसके उन कर्मचारियों को राहत देने की मांग की है, जो सरकार के आव्रजन, वीसा और सीमा सुरक्षा संबंधी आदेश से प्रभावित हो रहे हैं। इसी आदेश के चलते उबर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने भी ट्रंप के कारोबारी सलाहकार समूह से इस्तीफा दे दिया है।
 
अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और गृह सुरक्षा मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) जॉन केली को लिखे एक पत्र में कंपनी के मुख्य विधि अधिकारी ब्रैडफोर्ड एल. स्मिथ ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट के 76 कर्मचारियों और 41 आश्रितों के पास अमेरिका में रहने और काम करने के लिए अस्थायी (नॉन-इमिग्रेंट) वीसा है और वे सरकार के इस कार्यकारी आदेश से प्रभावित हैं।
 
उन्होंने लिखा है कि इन कर्मचारियों और उनके परिवारों से संपर्क करने के बाद हमें यह पता चला कि उनमें से कुछ को वाकई जरूरत है। उदाहरण के तौर पर हमारी चिंता उन परिवारों को लेकर है जिनमें बच्चे अपने किसी एक या दोनों अभिभावक से पिछले शुक्रवार से अलग हैं, क्योंकि वे अमेरिका से बाहर गए थे और अब आदेश के कारण देश में वापस नहीं आ सकते और ऐसे में वे अपने घर से दूर हैं। 
 
स्मिथ ने कहा कि ऐसे ही एक कर्मचारी को अपने गंभीर रूप से बीमार अभिभावक को देखने विदेश जाना है और अभी वह स्वयं अमेरिका में है। यह हालत कमोबेश सभी कर्मचारी और उनकी परिवारों की है। स्मिथ ने कहा कि इसलिए हमारी आपसे प्रार्थना है कि ऐसी समस्याओं के समाधान के लिए आप एक छूट प्रक्रिया का क्रियान्वयन करें और देश में प्रवेश चाहने वालों के अन्य जिम्मेदार आवेदनों पर ध्यान दें।
 
इसी बीच सैन फ्रांसिस्को से मिली खबर के अनुसार एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी उबर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ट्राविस कैलानिक ने भी ट्रंप के कारोबार सलाह समूह को छोड़ दिया है। कैलानिक ने गुरुवार को अपने कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति के आव्रजन संबंधी नए कार्यकारी आदेश पर ट्रंप से विस्तार में चर्चा की है और उन्होंने उन्हें बता दिया है कि वे उनकी (ट्रंप) आर्थिक परिषद में काम करने में सक्षम नहीं हैं। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

टैरिफ का टेरर, धराशाही हुए दुनियाभर के शेयर बाजार, चीन ने बताया आर्थिक धौंस, ट्रंप बोले- फैसला वापस नहीं लूंगा

मध्यप्रदेश में OBC को 27 फीसदी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

पटना में राहुल गांधी के जाते ही भिड़े कार्यकर्ता, सांसद अखिलेश ने मारा थप्पड़

UP : जेल में बंद मुस्कान की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजीटिव, छिड़ेगी जंग बच्चा प्रेमी साहिल का या सौरभ का

Waqf को लेकर CM उमर पर बरसीं महबूबा, बोलीं शर्म की बात है कि...

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: आज से महंगी हुई रसोई गैस, 50 रुपए बढ़े घरेलू रसोई गैस के दाम

ट्रंप का टैरिफ वॉर, क्या भारत में बढ़ेगी बेरोजगारी और महंगाई, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्‍स

एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर CM योगी का कांग्रेस पर तीखा हमला, बोले- आंतरिक कलह से बचने के लिए देश को भटकाया

CM योगी को जान से मारने की धमकी, चिट्ठी में मुख्तार-अतीक का भी जिक्र

नए Waqf कानून के खिलाफ Supreme Court पहुंचा AIMPLB

अगला लेख