कैंब्रिज। पिछले कई सालों से दुनियाभर के वैज्ञानिक अंतरिक्ष में छुपे रहस्यों को सुलझाने में लगे हुए हैं। अमेरिका के 'James Webb' और चीन के 'Sky Eye' स्पेस टेलीस्कोप के आने के बाद से ये खोज और भी रोचक हो गई है। इन हाई-टेक उपकरणों का उपयोग करके स्पेस में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
इसी कड़ी में वैज्ञानिकों ने कुछ रेडियो सिग्नल्स को पकड़ा है, जो कई प्रकाश वर्ष दूर से आ रहे हैं। चौंका देने वाली बात तो ये ही कि इन सिग्नलों की आवाज इंसानों की 'हार्टबीट' जैसी है। ऐसी आवाज वाले सिग्नल इससे पहले कभी नहीं पकड़े गए। इसलिए वैज्ञानिक भी हैरत में हैं।
1 अरब प्रकाश वर्ष दूर से आ रहे सिग्नल:
ये बात मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से जुड़े वैज्ञानिकों ने अपनी रिसर्च के बाद कही है। MIT की रिपोर्ट में बताया गया कि अंतरिक्ष की किसी दूर-दराज गैलेक्सी से कुछ दिनों से लगातार एक रेडियो सिग्नल आ रहा है, जिसकी आवाज बिल्कुल इंसानों के दिल की धड़कन जैसी है। वैज्ञानिकों ने कहा कि अभी इन सिग्नलों की सटीक लोकेशन के बारे में पता नहीं चला है, लेकिन इतना पता है कि ये सिग्नल 1 अरब प्रकाश वर्ष दूर से आ रहे हैं। ऐसे सिग्नलों को 'फास्ट रेडियो बर्स्ट (FRB)' सिग्नल कहा जाता है।
क्या एलियन भेज रहे सिग्नल?
रिपोर्ट में कहा गया है कि NASA के वैज्ञानिकों ने एक अत्यंत आधुनिक टेलीस्कोप कनाडा की ऑब्जर्वेटरी में लगाकर रखा हुआ है। यह अंतरिक्ष से आने वाले सिग्नलों की निगरानी करने का काम करता है। इसी टेलिस्कोप ने इन सिग्नलों को पकड़ा है। पिछले 3 महीनों में वैज्ञानिकों ने कई बार इस सिग्नल को पकड़ा है, लेकिन ये सिग्नल 3 सेकंड बाद अपने आप शांत हो जाते हैं। वैज्ञानिकों को संदेह है कि इंसानों से संपर्क स्थापित करने के लिए एलियन इस तरह के सिग्नल भेज सकते हैं।
सूरज से सैकड़ों गुणा ज्यादा ऊर्जा पैदा करने की क्षमता:
स्पेस रेडियो सिग्नल्स से जुड़े मामलों के एक विशेषज्ञ ने बताया कि FRB बहुत छोटे समय के लिए आने वाले सिग्नल्स हैं, जिन्हें पकड़कर उनकी लोकेशन का अंदाजा लगाना मुश्किल काम है। उन्होंने ये भी कहा कि ये विस्फोट एक सेकंड के 1000वें हिस्से से इतनी ऊर्जा पैदा कर सकता है, जितनी हमारा सूर्य एक साल में करता है।
क्या न्यूरॉन स्टार से आ रहे सिग्नल?
वैज्ञानिकों ने इस सिग्नल को FRB 20191221A नाम दिया है। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि ये सिग्नल न्यूट्रॉन स्टार से आ रहे हैं, जिसकी दूरी पृथ्वी से करीब 1 अरब प्रकाश वर्ष दूर है। इन सिग्नलों की 'हार्टबीट' जैसी आवाज ने वैज्ञानिकों की जिज्ञासा बढ़ा दी है। लेकिन, इस मामले में और जानकारी हासिल करने के लिए और अधिक रिसर्च करने की जरूरत है।