पीएम मोदी और राहुल ने ब्राजील का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर लूला डी सिल्वा को दी बधाई

Webdunia
सोमवार, 31 अक्टूबर 2022 (23:24 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्राजील में राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत दर्ज करने पर वामपंथी 'वर्कर्स पार्टी' के लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा को बधाई दी और कहा कि वे द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ व व्यापक बनाने के साथ ही उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी लूला डी सिल्वा को बधाई दी।
 
मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि ब्राजील में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने पर लूला डी सिल्वा को बधाई। द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ व व्यापक बनाने के साथ ही वैश्विक मुद्दों पर सहयोग के लिए मैं साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।
 
ब्राजील में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में सिल्वा ने निवर्तमान राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो को हराया है। राष्ट्रपति चुनाव में सिल्वा को 50.9 फीसदी और बोलसोनारो को 49.1 प्रतिशत मत मिले। चुनावी नतीजों को भारी उलटफेर के रूप में देखा जा रहा है। सिल्वा 2003 से 2010 के दौरान भी ब्राजील के राष्ट्रपति रह चुके हैं। सिल्वा (77) को 2018 में भ्रष्टाचार के मामले में सज़ा सुनाई गई थी जिस वजह से वे उस साल चुनाव नहीं लड़ सके थे।
 
राहुल गांधी ने भी दी बधाई : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ब्राजील के राष्ट्रपति चुनाव में वामपंथी 'वर्कर्स पार्टी' के लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा जीत पर उन्हें और वहां की जनता को बधाई देते हुए कहा कि सामाजिक न्याय की विजय हुई है। उन्होंने ट्वीट किया कि ब्राजील की जनता को बधाई। यह गरीबों, कामकाजी वर्ग और हाशिए के लोगों की जीत है। सामाजिक न्याय की जीत है। राहुल गांधी ने कहा कि निर्वाचित राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को मेरी शुभकामनाएं!(भाषा)(फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर और 'उधार का चाकू', क्या है चालबाज चीन का इससे संबंध

सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी ने लगवा दी अपनी तस्वीर, बीजेपी ने कर दिया कबाड़ा

पलक्कड़ में Nipah Virus की पुष्टि, लॉकडाउन जैसे हालात, केरल में अलर्ट जारी

कौन है गैंगस्टर अमित दबंग, जिसे शादी के लिए मिली 5 घंटे की पैरोल

प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद एवं टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

सभी देखें

नवीनतम

Devendra Fadnavis : उद्धव ठाकरे पर देवेंद्र फडणवीस का कटाक्ष, विजय रैली में रुदाली भाषण

लाडली योजना में कितनी घट गई महिलाओं की संख्‍या, RTI में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

कौन हैं अव‍लोकितेश्वर, बौद्ध धर्म और दलाई लामा से क्या है इनका संबंध

25 साल बाद Microsoft का Pakistan से मोहभंग, आतंकिस्तान को कहा बाय-बाय

यह देश दे रहा बच्चे पैदा करने पर पैसा, दुनियाभर में क्‍यों बढ़ रहा 'प्रोनेटालिज्म'

अगला लेख