Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चीन में Corona virus से 1700 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित, 6 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें चीन में Corona virus से 1700 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित, 6 की मौत
, शनिवार, 15 फ़रवरी 2020 (00:06 IST)
बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस (Corona virus) से 1700 से अधिक चिकित्सा कर्मी संक्रमित हो गए हैं। करीब 1400 मरीजों की इस बीमारी से मौत हो गई है। यह रोग एशिया के कई हिस्सों, सुदूर अमेरिका यूरोप तक फैल गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग में उपमंत्री जेंग ईजिंग ने बताया कि 6 चिकित्साकर्मियों की इस बीमारी से मौत हो गई है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य आयोग इस मुद्दे को लेकर बहुत चिंतित है और उसने मेडिकल संस्थानों में उसके रोकथाम एवं नियंत्रण के संबंध में दिशानिर्देश जारी किए हैं। जेंग के अनुसार, 3 दिन पहले तक देश में कोरोना वायरस के जितने मामले थे, उनमें चिकित्साकर्मी 3.8 फीसदी हैं।

आयोग ने यह भी खबर दी कि हुबेई प्रांत में अपनाई गई गणना के नए तरीके के फलस्वरूप संक्रमित लोगों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। गुरुवार तक कोरोना वायरस के सत्यापित मामले की संख्या 63851 हो गई, जो उसके पिछले दिन की तुलना में 5090 अधिक है।
फाइल फोटो

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ISL : यूनाईटेड एफसी पर 2-1 से जीत हासिल कर ओडिशा ने कायम रखी प्लेऑफ की उम्मीद