अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ संबंधित घटनाओं में अब तक कम से कम 82 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जान गंवाने वालों में गर्मी की छुट्टियों में आयोजित शिविर में भाग ले रहे कई बच्चे भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है तथा मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने बताया कि टेक्सास राज्य में 41 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
गवर्नर एबॉट ने चेतावनी दी कि मंगलवार तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है जिससे बाढ़ का खतरा और बढ़ सकता है। केर काउंटी के शेरिफ लैरी लीथा ने बताया कि हिल कंट्री क्षेत्र में खोजकर्ताओं को 28 बच्चों सहित 68 लोगों के शव मिले हैं।
(भाषा) Edited By: Navin Rangiyal