Medicaps और थाईलैंड के DPU विवि के बीच MOU पर हुए हस्ताक्षर

Webdunia
शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 (16:45 IST)
MoU signed between Medicaps and DPU University : मेडिकैप्स और थाईलैंड के डीपीयू विश्वविद्यालय के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। अंतरराष्ट्रीय सहयोग और शैक्षणिक साझेदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम में धुराकिज पुन्द्रित यूनिवर्सिटी (DPU), थाईलैंड ने मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी में आयोजित एक भव्य समारोह में एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

समारोह में एमओयू पर धुराकिज पंडित यूनिवर्सिटी की ओर से वाइस प्रेसिडेंट डॉ. सिरीडेक कुमसुप्रोम और मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी से रजिस्ट्रार पी. सिलुवैनाथन ने हस्ताक्षर किए। इस कार्यक्रम में प्रो. (डॉ.) डीके पटनायक, कुलपति पलाश गर्ग, चांसलर के ओएसडी, डॉ. डीके पांडा, प्रो. कुलपति डॉ. अंकुर सक्सेना, डिप्टी प्रो. वाइस चांसलर, डॉ. रवींद्र पाठक हेड ऑफिस ऑफ़ इंटरनेशनल अफेयर्स और अतीत कोइराला, निदेशक फॉर स्ट्रैटेजिक अलायंस और फिया फैनिट, वरिष्ठ समन्वयक, स्ट्रैटेजिक अलायंस, डीपीयू, थाईलैंड की गरिमामयी उपस्थिति रही।

प्रो. (डॉ.) डीके कुलपति पटनायक ने एमओयू के बारे में अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, यह समझौता ज्ञापन भारत और थाईलैंड के बीच शैक्षणिक संबंधों को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर दर्शाता है। हम इस साझेदारी के माध्यम से अपने छात्रों और संकाय के शैक्षणिक अनुभवों को समृद्ध करने के लिए तत्पर हैं।

डॉ. सिरीडेक कुमसुप्रोम ने कहा की एमओयू दोनों विश्वविद्यालयों की ओर से शिक्षा, अनुसंधान और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्र में सहयोग करने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों में छात्र और संकाय विनिमय कार्यक्रम, संयुक्त अनुसंधान परियोजनाएं, सहयोगी शैक्षणिक कार्यक्रम और शैक्षणिक सामग्री और प्रकाशनों का आदान-प्रदान शामिल हैं। इस साझेदारी का उद्देश्य अंतर-सांस्कृतिक शिक्षा को बढ़ावा देना और छात्रों को वैश्विक प्रदर्शन और जुड़ाव के अवसर प्रदान करना है।

इसके अलावा, ऑफिस ऑफ़ इंटरनेशनल अफेयर्स के प्रमुख डॉ. रवींद्र पाठक ने बताया कि छात्रों को मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी के साथ ही थाईलैंड के धुराकिज पंडित विश्वविद्यालय एवं सैंडर लैंड यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड किंगडम के द्वारा एक से अधिक डिग्री प्राप्त करने का मौका मिलेगा।

कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए नीरज कुमार राठौर, अध्यक्ष गौतम बुद्ध एजुकेशन सोसाइटी, प्रतिभा राठौर, मैनेजिंग डायरेक्टर, अवनि ओवरसीज, प्रो. नितिका वत्स, प्रो. नीरज यादव, प्रो. राम बंसल और प्रो. तृप्ति मिश्रा सहित ओआईए टीम के सदस्यों एवं प्रशासन, रजिस्ट्रार कार्यालय का आभार व्यक्त किया।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

HMPV Virus का पसरता खतरा, कितना तैयार है इंदौर?

मैं गोवा के मुख्यमंत्री की पत्नी के खिलाफ बयान नहीं दूंगा

महाकुंभ में कल्पवास करेंगी स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन

सरकार ने बढ़ाई GSTR-1 दाखिल करने की समयसीमा, अब इस तारीख तक फाइल कर पाएंगे GST रिटर्न

PM Modi Podcast : अमेरिकी वीजा रद्द होने पर कष्‍ट हुआ था

सभी देखें

नवीनतम

कन्नौज रेलवे स्टेशन हादसा : हादसे का जिम्मेदार कौन, 13 करोड़ की लागत, चपेट में आए 46 मजदूर, 3 सदस्यीय कमेटी करेगी जांच

अमित शाह ने कहा, डार्क वेब, क्रिप्टोकरेंसी, ड्रोन देश के लिए बड़ी चुनौती

Excise Policy Scam को लेकर BJP का दावा, CAG Report ने खोली अरविंद केजरीवाल की पोल

इंदौर भाजपा नेताओं के कहने पर जीतू यादव के खिलाफ कार्रवाई: वीडी शर्मा

बंदूक की नोक पर आर्मी अफसर की गर्लफ्रेंड से किया था गैंगरेप, एक कपल गया था 10 लाख लेने, चार्जशीट में खुलासा

अगला लेख