Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अफगानिस्तान के 'खुमैनी' होंगे मुल्ला अखुंदजादा, सरकार पर भी चलेगा इनका हुक्म

हमें फॉलो करें अफगानिस्तान के 'खुमैनी' होंगे मुल्ला अखुंदजादा, सरकार पर भी चलेगा इनका हुक्म
, गुरुवार, 2 सितम्बर 2021 (22:15 IST)
तालिबान काबुल में ईरान की तर्ज पर नई सरकार के निर्माण की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। शुक्रवार को नई सरकार का गठन भी हो जाएगा। समूह के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा है कि तालिबान के सबसे बड़े धार्मिक नेता मुल्ला हेबतुल्ला अखुंदजादा को अफगानिस्तान का सर्वोच्च नेता बनाया जाएगा।
 
तालिबान के ‘सूचना एवं संस्कृति आयोग’ के वरिष्ठ अधिकारी मुफ्ती इनामुल्ला समागनी ने बुधवार को कहा कि नई सरकार बनाने पर बातचीत लगभग अंतिम दौर में है और मंत्रिमंडल को लेकर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि अगले तीन दिन में काबुल में नई सरकार बनाने के लिए समूह पूरी तरह तैयार है।
 
तासमागनी ने कहा कि नई सरकार के तहत, गवर्नर प्रांतों के प्रमुख होंगे और ‘जिला गवर्नर’ अपने जिले के प्रभारी होंगे। तलिबान ने पहले ही प्रांतों और जिलों के लिए गवर्नरों, पुलिस प्रमुखों और पुलिस कमांडरों की नियुक्ति कर दी है। उन्होंने कहा कि नई प्रशासन प्रणाली का नाम, राष्ट्रीय झंडा और राष्ट्र गान पर अभी फैसल लिया जाना बाकी है।

इस बीच दोहा में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय में उप नेता शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई ने बृहस्पतिवार को विदेशी मीडिया चैनलों को बताया कि नई सरकार में अफगानिस्तान के सभी कबीलों के सदस्यों और महिलाओं को शामिल किया जाएगा।
webdunia

48 घंटे में शुरू हो जाएगा हवाई अड्‍डा : स्तानिकजई ने कहा कि अगले 48 घंटे में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर परिचालन शुरू हो जाएगा और वैध दस्तावेजों के साथ आए लोगों को देश छोड़ने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे की मरम्मत के लिए ढाई से तीन करोड़ अमेरिकी डॉलर का खर्च आएगा। 
 
अखुंदजादा का निर्णय ही होगा आखिरी : नई सरकार में 60 वर्षीय मुल्ला अखुंदजादा तालिबान सरकार के सर्वोच्च नेता होंगे। ईरान में नेतृत्व की तर्ज पर यह व्यवस्था की जाएगी जहां सर्वोच्च नेता देश का सबसे बड़ा राजनीतिक और धार्मिक प्राधिकारी होता है। उसका पद राष्ट्रपति से ऊपर होता है और वह सेना, सरकार तथा न्याय व्यवस्था के प्रमुखों की नियुक्ति करता है। देश के राजनीतिक, धार्मिक और सैन्य मामलों में सर्वोच्च नेता का निर्णय अंतिम होता है।
 
कौन है अखुंदजादा : समागनी ने कहा कि मुल्ला अखुंदजादा सरकार के सर्वोच्च नेता होंगे और इस पर कोई सवाल नहीं होना चाहिए। उन्होंने संकेत दिया कि राष्ट्रपति अखुंदजादा के अधीन काम करेंगे। मुल्ला अखुंदजादा तालिबान के सबसे बड़े धार्मिक नेता हैं और पिछले 15 साल से बलूचिस्तान प्रांत के कचलाक क्षेत्र में स्थित एक मस्जिद में कार्यरत हैं।
 
किसी समय मुल्ला अखुंदजादा पाकिस्तान की मस्जिद में पढ़ाया करते थे, लेकिन तालिबान के संपर्क में आने के बाद आतंकवाद का रास्ता अख्तियार कर लिया। 2016 में तालिबान की कमान संभाली   
 
कंधार से ‍चलेगी मुल्ला की 'सरकार' : जो कोई भी पिछले 20 साल में अफगानिस्तान में पूर्ववर्ती सरकारों में शामिल था उसे नए तालिबान प्रशासन में जगह नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुल्ला अखुंदजादा कंधार से सरकार का कामकाज देखेंगे। उन्होंने कहा कि तालिबान यूरोपीय संघ, अमेरिका और भारत से दोस्ताना संबंध चाहता है तथा इसके लिए दोहा में तालिबान का राजनीतिक कार्यालय विभिन्न देशों के संपर्क में है।
webdunia
इनको मिल सकती है सरकार में जगह : मुल्ला उमर के साथ मिलकर तालिबान की स्थापना करने वाले मुल्ला अब्दुल गनी बरादर का नाम राष्ट्रपति पद के लिए सबसे ऊपर माना जा रहा है। बरामद तालिबान की पॉलिटिकल यूनिट का मुखिया है। 2010 में पकड़े जाने के बाद 2018 तक पाकिस्तान की जेल में रहा। मुल्ला उमर का बेटा मुल्ला याकूब, मुल्ला अब्दुल हकीम, सिराजुद्दीन हक्कानी आदि को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona काल में राहत, कोविड के कारण फंसे विदेशियों की वीजा अवधि बढ़ाई