मुंबई पोंजी मामला : ईडी ने की 91 करोड़ की कुर्की

Webdunia
शनिवार, 17 सितम्बर 2016 (12:42 IST)
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई के एक पोंजी घोटाला मामले में धनशोधन की जांच के सिलसिले में सिंगापुर के एक बैंक खाते में रखे 91 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि को कुर्क कर दिया है।
 
धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत कुर्क की गई राशि सिटी लिमोजीन चिटफंड मामले से जुड़ी है और चिटफंड के अध्यक्ष सैयद एम. मसूद के खिलाफ जांच चल रही है। उन पर अत्यधिक मुनाफा देने का वादा करके अवैध पोंजी योजनाएं लाने का आरोप है।
 
अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी ने अपने सिंगापुरी समकक्षों की मदद से यह कार्रवाई की और सिंगापुर के बैंक खातों में 91.3 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा को कुर्क कर दिया। इस मामले में अब तक जब्त की गई संपत्ति की कुल कीमत 385 करोड़ रुपए हो गई है।
 
एजेंसी ने पिछले साल सिंगापुर में 166 करोड़ रुपए कुर्क किए थे। वर्ष 2012 में उसने स्विस बैंक के खाते में 6 करोड़ रुपए कुर्क किए थे। इसके अलावा पूर्व में उसने ऐसी कई कुर्की की थीं। केंद्रीय जांच एजेंसी इन राशियों को अपराध में मिला लाभ मान रही है।
 
एजेंसी इस मामले की जांच इस संदेह के आधार पर कई रही है कि मेसर्स सिटी लिमोजीन्स (इंडिया) लिमिटेड और मेसर्स सिटी रियलकॉम लिमिटेड ने पोंजी योजनाएं लाकर भारी मुनाफा देने का वादा किया। इसके अध्यक्ष और कंपनी के अन्य निदेशकों ने देशभर के हजारों निवेशकों से धोखा करके सैंकड़ों करोड़ की राशि जुटाई। 
 
पीएमएलए के तहत की जाने वाली कुर्की का उद्देश्य आरोपी को गलत तरह से जुटाई गई संपत्ति के लाभ से वंचित करना होता है। इस तरह के आदेश को आरोपी इस कानून के निर्णायक प्राधिकरण में 180 दिन के भीतर चुनौती दे सकता है। (भाषा)
 
Show comments

जरूर पढ़ें

heat wave in Delhi : दिल्ली में गर्मी ने दिला दी कोरोना काल की याद, श्मशान घाटों में शवों का अंबार

NEET मुद्दे को लेकर राहुल गांधी का कटाक्ष, मनोवैज्ञानिक रूप से टूट चुके हैं PM मोदी

अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत, शराब घोटाले में थे गिरफ्तार

NEET पेपर लीक मामले पर बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सरकार किसी गुनाहगार को नहीं छोड़ेगी

सऊदी अरब में भीषण गर्मी का कहर, 900 से ज्‍यादा मृतकों में 35 पाकिस्तानी हाजी

सभी देखें

नवीनतम

Live Update : केजरीवाल को नहीं मिलेगी जमानत, हाईकोर्ट में सुनवाई तक लगी रोक

जानिए कौन हैं भर्तृहरि महताब, जो प्रोटेम स्पीकर के रूप में सांसदों को दिलाएंगे शपथ

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया प्राणायाम आसन

भर्तृहरि महताब होंगे प्रोटेम स्पीकर, कांग्रेस नाराज, भाजपा ने किया पलटवार

श्रीनगर में पीएम मोदी ने महसूस की योग की शक्ति, कश्मीर को बताया योग और साधना की भूमि

अगला लेख